Proud Moment: राष्ट्रपति से पुरस्कृत हुई कुल्लू की डा. मनीशा सेठी
हाइलाइट्स
- राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल में दीक्षांत समारोह
- राष्ट्र्पति द्रोपदी मुर्मू बतौर मुख्यतिथि रही मौजूद
टीएनसी, संवाददाता
नगवाईं/मंडी। राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल के दीक्षांत में समारोह राष्ट्र्र्र्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्यतिथि रही। इस दौरान कुल्लू जिला की डा. मनीशा सेठी को अपने विषय में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर राष्ट्र्र्र्रपति ने मैरिट सर्टिफिकेट और डिग्री देकर पुरस्कृत किया। समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर के अलावा केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय पषुपालन मंत्री पुरूषोत्त रूपाला तथा राज्यमंत्री कैलाश चौधरी विशेष तौर पर मौजूद रहे। गौरतलब है कि डा. मनीशा सेठी वेटरनरी इंस्टीट्यूट नगवाईं में बतौर असिसटेंट प्रोफेसर अपनी सेवाएं दे रही हैं तथा साथ ही पीएचडी की पढाई भी कर रही हैं।