Kullu News: जंगल में लगी आग की चपेट में आकर ढाई मंजिला मकान राख, तीन झुलसे

हाइलाइट्स 

  • एक गंभीर हालत में नेरचौक मेडिकल कालेज रेफर

  • कुल्‍लू के बंजार के पटंदी गांव में आग की घटना

टीएनसी, संवाददाता 


कुल्‍लू। कुल्‍लू के बंजार के पटंदी गांव में जंगल में लगी आग की चपेट में ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। घर में लगी आग को बुझाते समय तीन लोग झुलसे हैं। बंजार स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में एक को नेरचौक मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। जबकि दो को छुट्टी दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार जंगल में लगी की चपेट में ज्ञान चंद का मकान आ गया। लोग आग को बुझाने के लिए प्रयास करने लगा। दमकल विभाग को भी सूचना दी। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि पल भर में सब स्‍वाह हो गया। आग बुझाते समय ज्ञान चंद, अनु व दुनी चंद झुलस गए। प्राथमिक उपचार के बाद ज्ञान चंद को गंभीर हालत में नेरचौक रेफर किया गया है। डीएसपी शेर सिंह ने घटना की पुष्टि की है।

Leave a Reply