Himachal: किन्नौर में बोलेरो कैंपर के गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत

 

हाइलाइट्स

  •  बुधवार दोपहर रिकांगपिओ- शिरड़ी संपर्क मार्ग पर दर्दनाक हादसा

  • पुलिस ने कड़ी मशक्‍कत के बाद शवों को खाई से निकाला

टीएनसी, संवाददाता


किन्‍नौर। किन्नौर जिले में बुधवार दोपहर रिकांगपिओ- शिरड़ी संपर्क मार्ग पर सांगला की तरफ बोलेरो कैंपर के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसा शुदारंग से करीब पांच-छह किलोमीटर आगे हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से शवों को खाई से निकाला।बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक सहित चार अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल ने अस्‍पताल ले जाते वक्‍त दम तोड़ा है। हादसे की पुष्टि एसपी किन्नौर विवेक चहल ने की है। उन्‍होंने कहा कि पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। कार में अरुण सिंह गांव शोंग, अभिषेक गांव कल्पा, उपेंद्र सिंह गांव सापनी, तनुज कुमार खावंगी, सहित समीर गांव बारंग बैठे थे। सूचना है कि ये युवा रोड शो के लिए सांगला जा रहे थे।

Leave a Reply