CrimeHimachal

Kinnaur News: निचार में ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, दो घायल

हाइलाइट्स

  • घायलों का खनेरी अस्प्ताल में चल रहा है इलाज
  • भावानगर से निचार की ओर जा रहे थे सभी लोग

टीएनसी, संवाददाता

भावानगर, किन्नौर।किन्नौर जिले के निचार स्थित एक लव्य स्कूल के पास शनिवार देर रात को अचानक ऑल्टो कार सड़क से नीचे जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि अन्य दो घायल हो गए है। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निचार स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया इसके बाद महात्मा गांधी खनेरी
अस्प्ताल में रैफर कर दिया है। पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द के दिया है।
पुलिस थाना भावानगर से मिली जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार नंबर एचपी 26-बी 4000 में सवार चार लोग देर रात भावानगर से निचार की ओर जा रहे थे कि अचानक एकलव्य स्कूल के पास सड़क से 100 मीटर नीचे जा गिरी। इस हादसे में दो लोग जिसमें अमर सिंह पुत्र रामकृष्ण गांव रोकचरंग पंचायत नाथपा तहसील निचार और महावीर पुत्र सोहन लाल गांव रोकचरंग पंचायत
नाथपा तहसील निचार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायलों में चालक जगदेव आयु 50 पुत्र गयाराम उपप्रधान निचार पंचायत गांव पूजे तहसील निचार और चंद्र भगत आयु 42 पुत्र बिहारी लाल गांव ग्रादे तहसील निचार महात्मा गांधी खनेरी अस्पताल रामपुर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

 

प्रशासन की ओर से एसडीएम भावानगर विमला वर्मा ने मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को 25 -25 हजार रूपये फौरी राहत दी गई जबकि घायलों को 5-5 हजार रूपये दिए।

 

किन्नौर विवेक चहल बताया कि देर रात को ऑल्टो कार सड़क से नीचे गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो
गई है। जबकि अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद रामपुर अस्पताल लिए रैफर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply