कौल सिंह ठाकुर शुक्रवार को कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में मेधावियों को करेंगे सम्मानित
शनिवार को कटौला और सोमवार को रोपा स्कूल का वार्षिक समारोह
टीएनसी, संवाददाता
पधर(मंडी)। पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर शुक्रवार पांच जनवरी को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) मंडी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।
वहीं शनिवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका उत्तरशाल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटौला में वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
आठ जनवरी सोमवार को चौहारघाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोपा के वार्षिक पारितोषिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। जबकि बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटिंडी के वार्षिक समारोह में शिरकत कर मेधावियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित करेंगे।द्रंग ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बामन देव ठाकुर ने कहा कि इस दौरान पूर्व मंत्री लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे।