Jogindernagar News: अंडर 19 कन्या खेलकूद प्रतियोगिता में जोगिंद्रनगर पाठशाला आल राउंड बेस्ट
हाइलाइट्स
- कब्बड्डी में भराडू, बेडविंटन योगा में राजकीय पाठशाला चौंतड़ा रहा विजेता
- तीन दिवसीय प्रतियोगिता के समापन पर होनहार खिलाड़ी सम्मानित
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंडी)। चौंतड़ा राजकीय पाठशाला में आयोजित तीन दिवसीय अंडर 19 कन्या खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया किया गया। आदर्श कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर ने आल राउंड बेस्ट का खिताब जीता है। मेजबान स्कूल चौंतडा ने बैडमिंटन, योगा में पहला स्थान हासिल किया है। खो -खो, मार्च पास्ट,शतरंज ओर कबड्डी प्रतियोगिता में भी आदर्श कन्या पाठशाला जोगेंद्रनगर ने पहला स्थान हासिल किया। सोलो सांग में नयू दिशा पब्लिक स्कूल चौंतडा ने पहला, गलू ने दूसरा ओर कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर नगर ने तीसा स्थान हासिल किया। लोक नृत्य राजकीय पाठशाला गुम्मा ने पहला, आदर्श कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर ने दूसरा ओर चौंतडा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। समूह व एकल गान में कलाकारों ने ने प्रतिभा दिखाई है।
तीसरे ओर आखिरी दिन भी चौंतड़ा खेल मैदान में कबड्डी, वालीबाल, बैडमिंटन, खो-खो के रोचक मैचों में महिला खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया। इस दौरान विजेता ओर उप विजेता टीम के खिला़डि़यों को मुख्य अतिथि जीवन ठाकुर ने पुस्कार भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि कब्बड्डी प्रतियोगिता में हराबाग, खो खो में राजकीय पाठशाला चोंतडा, बैडमिंटन में टिकरू ओर योगा में राजकीय पाठशाला गुम्मा के खिलाड़ियों की टीम उप विजेता रही।
कल्याण ठाकुर, प्रधानाचार्य राजकीय पाठशाला चौंतड़ा