Himachaltransport

Jogindernagar News: बस डिपो जोगिंद्रनगर के दो कमाऊ रूट बैजनाथ  स्थानांतरित, गर्माया सियासी माहौल

हाइलाइट्स

  • नगर वासियों के विरोध प्रदर्शन के बाद परिवहन निगम ने जारी कर दिये आदेश
  • हरिद्वार और गुरूग्राम बसों के संचालन का स्थानीय अड्डे प्रबंधन अधिकार  छीना

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)। बस डिपो जोगिंद्रनगर से दो महत्वपूर्ण बसों के संचालन का अधिकार छीन कर बैजनाथ बस डिपो में कर दिया है। इस पर विधानसभा क्षेत्र में फिर सरकार को परिवहन निगम के खिलाफ विरोध के स्वर उठना शुरू हो गये हैं । सियासी महोल भी गर्मा रहा है। जोगिंद्रनगर से हरिद्वार ओर गुरूग्राम वाया कांगडा जाने वाली दो बसों को बैजनाथ डिपो के हवाले करने की अधिसूचना शुक्रवार को जारी होते ही स्थानीय लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे स्थानीय नेताओं की नाकामी बताया है।

विधायक प्रकाश राणा ने बस डिपो से स्थानांतरित बस रूटों पर प्रदेश कांग्रेस सरकार ओर उसका प्रतिनिधित्व कर रहे कांग्रेस नेताओ को जिम्मेदार ठहराते हुये बताया कि स्थानीय लोगों की चीरकालीन मांग को पूर्व भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री रहे जयराम ठाकुर ने पूरा किया था।बस डिपो में नये रुट शामिल करने की बजाय सालों पुराने दो बस रूटों को बैजनाथ बस डिपो के हवाले कर दोनों विधानसभा क्षेत्रों में आपसी स्नेह के बीच टकराव की ्थिति पैदा कर दी हैं।जिसके गंभीर परिणाम सरकार को झेलने  पंडेगे। गौरतलब है कि स्थानीय बस अड्डे से हरिद्वार ओर गुरूग्राम के लिए बीते कई सालों से बसों का संचालन हो रहा था जिसका प्रतिदिन राजस्व करीब एक लाख का था।

इन बस रूटों को बैजनाथ डिपो के अधीन लाने का प्रयास जैसे ही वहां के चुने प्रतिनिधियों ने किया कि अचानक जोगेंद्रनगर नगर उपमंडल में धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया था। स्थानीय नेताओं के अलावा समाजिक संस्थाओं ओर युवाओं ने भी जब सड़कों पर उतरकर विरोध जताया तो परिवहन निगम ने यह आदेश स्थगित कर दिये थे। कई दिनों के बाद शुक्रवार दोपहर बाद नये आदेश जारी होते ही सूबे की सियासत गर्मा गई हैं। ओर स्थानीय लोगों के अलावा व्यापार मंडल में पूर्व के पदाधिकारियों ने धरने प्रदर्शन की चेतावनी दे दी है।

 

विधानसभा जोगिंद्रनगर के लचर नेतृत्व के चलते स्थानीय बस डिपो को यह नुकसान उठाना पड़ा हैं । गुलाब सिंह ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है ताकि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में स्नेह बरकरार रहे।

गुलाब सिंह, पूर्व मंत्री भाजपा

 

बस डिपो जोगिंद्रनगर से हरिद्वार ओर गुरूग्राम  बाया कांगडा दो बस रूटों को बैजनाथ स्थानांतरित करने की अधिसूचना की जानकारी मिली है।इस पर आगामी कारवाई परिवहन निगम के आदेशों के अनुरूप अमल में लाई  जा रही हैं।

कुलदीप सिंह: क्षेत्रीय प्रबंधक बस डिपो जोगिंद्रनगर नगर

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply