Jogindernagar: दीपावली की तर्ज पर मंदिरों में होगी फूलों से सजावट, हर घर प्रज्वलित होगें दीप
हाइलाइट्स
-
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 40 हजार से अधिक लोगों को अक्षत बांटकर स्वयं सेवकों ने धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियों को किया मुक्कमल
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंंडी)।अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में 40 हजार से अधिक लोगों को अक्षत और अयोध्या मंदिर साथ में राम भगवान का चित्र भेंटकर धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम की तैयारियों को मुक्कमल कर लिया गया है। दीपावली की तर्ज पर जोगेंद्रनगर के लगभग सौ मंदिरों में रंग बिरंगी की लड़ियों और फूलों से सजावट होगी। हर घर दीप प्रज्वलित कर प्रभु श्रीराम के विराजमान होने का उल्लास कार्यक्रम मनाया जाएगा। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के स्वयं सेवकों के जिला संयोजक तारा चंद ने बताया कि पहली जनवरी से 15 जनवरी तक लडभड़ोल, चौंतड़ा, मच्छयाल, पधर, बरोट और जोगेंद्रनगर में 40 हजार से अधिक लोगों को अक्षत और राम भगवान का चित्र भेंटकर इस धार्मिक अनुष्ठान में अपनी सहभागिता दर्ज करवाने का आहवान 600 से अधिक स्वयं सेवकों के द्वारा किया गया है। नगर संयोजक गौरव ने बताया कि जोगेंद्रनगर के प्राचीन मंदिर सनातन धर्मसभा, बाबा बालकरूपी, गलू स्थित जालपा मंदिर और जलपेहड़ में भी मंदिरों की सजावट की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दीवाली की तर्ज पर मनाने के लिए हर घर में स्वयं सेवक दस्तक दे रहे हैं और अब तीर्थ स्थानों में साफ सफाई और हवन यज्ञ के अलावा भजन कीर्तन भी शुरू हो चुके हैं। सोमवार को पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर की बहु मेघना ठाकुर की अगुवाई में नेर घरवासड़ा पंचायत के प्राचीन मंदिरों की साफ सफाई कर भजन कीर्तन भी किया गया।
51 धार्मिक स्थलों मंे अयोध्या से लाईव होगा धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम
मंडी जिला के जोगेंद्रनगर के 51 धार्मिक स्थलों में अयोध्या से धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम लाईव होगा। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला संयोजक तारा चंद ने बताया कि एलईडी स्क्रीन भी प्रमुख मंदिरों में लगाई जाएगी। सुबह 11 बजे से देर शाम तक जारी रहने वाले इस कार्यक्रम में हजारों रामभक्त जुड़ेगंे। श्रीराम कलामंच के प्रधान पंकज ठाकुर ने बताया कि 22 जनवरी दोपहर चार बजे प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण की आकर्षक झांकियां शहर में निकाली जाएगी। इसके लिए एक विशेष रथ को भी तैयार किया गया है। बताया कि एक क्विंटल से अधिक प्रसाद का वितरण भी श्रीराम कलामंच के माध्यम से किया जाएगा। नगर संयोजक गौरव ने बताया कि जोगेंद्रनगर शहर और साथ लगते मंदिरों में रामभक्तों के लिए भंडारे भी लगेगें।