CrimeHimachal

Jogindernagar News: महिला समेत तीन चरस के साथ दबोचे

 

हाइलाइट्स

  • मंडी-कांगडा सीमा के समीप घट्टा में चौंतडा पुलिस ने पकड़े कार सवार
  • 414 ग्राम चरस की बरामद, तीनों गिरफ्तार, एनडीपीएस के तहत मुकदमा

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)। मंडी– कांगड़ा सीमा पर घट्टा के पास पुलिस ने कार सवार महिला समेत तीन लोगों को चरस रखने के आरोप में गिफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया की मंगलवार मंडी-कांगडा सीमा के घट्टा समीप पुलिस चौकी चौंतडा के प्रभारी एएसआई संजीव कुमार की अगुवाई में मुख्य आरक्षी तुलसी, पुलिसकर्मी धनी राम, होमगार्ड के जवान राकेश कुमार और बनीता नाकाबंदी पर थे। सड़क पर गुजर रहे वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रहे थे। तभी मंडी से कांगडा की ओर जा रही एक कार को तलाशी के लिए रोका। कार सवारों की चेहरे की हवाइयां उड़ गई। जब गहन जांच की तो उसमें सवार एक महिला ओर दो अन्य लोगों से 414 ग्राम चरस बरामद हुई। अरोपियों की पहचान सुनील कुमार आयू (46) गांव दराटी, प्रदीप निवासी लाहला तहसील पालमपुर और राम प्यारी निवासी डाढ़ (पठियार) जिला कांगड़ा के रूप में हुई। नों अरोपियों पर जिला कांगड़ा के विभिन्न पुलिस थाने में मामले दर्ज हैं। आरोपियों को न्‍यायालय भेजा गया, जहां से चार दिन का पुलिस रिमांड मिला है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply