CrimeHimachal

Jogindernagar News: पुलिस और निजी वाहन की टक्‍कर में पूर्व पंचायत प्रधान समेत दो घायल

 

हाइलाइट्स

  • मंडी पठानकोट हाईवे पर चौंतड़ा के समीप हुआ हादसा

  • फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जुटाए साक्ष्य

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)। जिला के जोगिंद्रनगर में पुलिस और निजी वाहन की भिड़ंत में मैण भरोला पंचायत के पूर्व प्रधान समेत दो लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। मंडी पठानकोट हाईवे पर चौंतड़ा के समीप शुक्रवार सुबह हुए इस हादसे के बाद फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए हैं। हादसे में दोनों घायलों को पुलिस की निगरानी में प्राथमिक उपचार भी दिलाया गया है। घायलों की पहचान दुनी चंद राठौर और एक अन्‍य के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौंतड़ा से जोगेंद्रनगर अपनी कार में आ रहे पूर्व पंचायत प्रधान दुनी चंद राठौर की कार जोगेंद्रनगर से बैजनाथ की और जा रहे पुलिस वाहन की बजगर पुल के समीप आपस में टकरा गए। इस हादसे में निजी कार मंे सवार दुनी चंद राठौर को गंभीर चोटें आई है। पुलिस चोकी चौंतड़ा के प्रभारी संजीव कुमार और पुलिस थाना जोगेंद्रनगर के प्रभारी निर्मल सिंह की मौजूदगी में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीमों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया और फोरैंसिक टीम को घटनास्थल में बुलाकर साक्ष्य जुटाए। सड़क दुर्घटना में घायल में दुनी चंद राठौर ने बताया कि उन्हें पुलिस की निगरानी में प्राथमिक उपचार मिला है। लिखित शिकायत पुलिस थाने में उनके द्वारा भी सौंपी गई है जबकि पुलिस ने भी उनके ब्यान दर्ज किए हैं। थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस सड़क हादसे की गहनता से जांच कर रही है। फोरैंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। दोनों पक्षों के ब्यान के आधार पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएगी।

मंडी पठानकोट हाईवे पर जोगेंद्रनगर के चौंतड़ा के समीप पुलिस और निजी वाहन की भीड़ंत में दो घायलों को पुलिस की निगरानी में स्थानीय अस्पताल में उपचार दिलाया गया है। हादसे के कारणों की जांच के लिए पुलिस की फोरैंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए हैं। दोनों ही वाहन चालकों के ब्यान पुलिस ने दर्ज कर लिए है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

संजीव सूद, डीएसपी पधर

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply