Jogindernagar News: राज्य स्तरीय ऐथलैटिक खेलों में टिकरू स्कूल के खिलाड़ी ने जीते तीन स्वर्ण पदक
-
जिला कांगड़ा के धर्मशाला में संपन्न हुई ऐथलैटिक खेलों में जोगिंद्रनगर के सात खिलाड़ियों का शानदार रहा प्रदर्शन
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर (मंडी)। राज्य स्तरीय ऐथलैटिक खेलों में जोगेंद्रनगर की राजकीय पाठशाला टिकरू के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर तीन स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश भर में नाम कमाया है। जिला कांगड़ा के धर्मशाला में संपन्न हुई अंडर 19 ऐथलैटिक खेलों में टिकरू स्कूल के मनजीत राठौर ने ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक, जैवलिन थ्रो में अनीश कुमार ने स्वर्ण पदक और मनजीत राठौर ने लॉंग जंप में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा है। राज्य स्तरीय ऐथलैटिक प्रतियोगिता में शामिल स्कूल के सात खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसमें तीन हजार मीटर दौड़ में रिया ने शानदार प्रदर्शन किया। डिस्कस थ्रो में कनिका, अनन्या और आदित्य ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराकर पुरस्कार जीते हैं। शुक्रवार को टिकरू स्कूल की प्रधानाचार्य कमलेश कुमारी और खेल प्रशिक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश भर के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए टिकरू स्कूल के खिलाड़ियों ने एक साथ तीन स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश भर में स्कूल का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को स्कूल पहुंचने पर इन सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जश्न मनाया गया। शिक्षकों ने हार पहनाकर खिलाड़ी नवाजे। वहीं उपस्थित विद्यार्थियों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों की उपलब्धी पर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मौजूद टिकरू पंचायत की प्रधान प्रेमलता शर्मा और शिक्षक बहादुर सिंह, अजय कुमार भी मौजूद रहे।
टिकरू स्कूल के दो खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तरीय खेलों में हुआ चयन
राज्य स्तरीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद टिकरू स्कूल के दो खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी चयन होने पर स्कूल में खुशी की लहर दौड़ आई है। मनजीत राठौर व अनीश कुमार दिसंबर माह में महाराष्ट्र में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएगें। स्कूल की प्रधानाचार्य कमलेश कुमारी ने बताया कि हाल ही में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भी स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। सिरमौर जिला के पौंटासाहब में स्कूल की खिलाड़ी छात्रा कल्पना ने कबड्डी में बेहतर प्रदर्शन कर ईनाम जीता है और अब राष्ट्रीय स्तरीय खेलों में स्कूल के दो खिलाड़ियों का चयन होने पर स्कूल प्रबंधन गर्व महसूस कर रहा है।