Jogindernagar News: त्योहारी सीजन से पहले चकाचक होगा मंडी- पठानकोट हाईवे
हाइलाइट्स
-
पर्यटकों का सुगम व सुरक्षित होगा सफर-एनएचएआई
-
मैगल, घटासनी से गवाली 20 किलोमीटर पर पैचवर्क शुरू
-
घट्टा से चौंतड़ा और पधर के बीच मरम्मत कार्य होगा
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंडी)। मानसून सीजन में मंडी पठानकोट हाईवे की क्षतिग्रस्त सड़क को त्योहारी सीजन से पहले चकाचक करने के लिए एनएचएआई ने लाखों करोड़ों रूपये खर्च करने की औपचारिकताओं को पूरा कर हाईवे की सड़क के सुधार का कार्य शुरू कर दिया है। मंडी जिला में मंडी से मैगल, घटासनी से गवाली तक सड़क पर पड़े गड्ढांे को पैचवर्क से सुधारने के साथ-साथ हाईवे की सड़क के किनारे गिरे मलबे को भी हटाने के लिए जगह-जगह पर जेसीबी मशीनरी तैनात कर दी है।
शनिवार को एनएचएआई के उच्चाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला के मैगल व घटासनी से गवाली तक करीब बीस किलोमीटर सड़क के सुधार कार्य के लिए अनुमानित एक करोड़ रूपये के बजट को खर्च किया जा रहा है। घट्टा से चौंतड़ा और पधर तक हाईवे की सड़क को सुधारने के लिए भी टैंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नवंबर माह में फैस्टीवल सीजन से पहले मंडी पठानकोट हाईवे की सड़क को सुधारने का लक्ष्य एनएचएआई ने रखा है। जिला कांगड़ा के पालमपूर स्थित ऑफिस एनएचएआई के मुख्य कार्यालय के अधिकारी साहिल जोशी ने बताया कि घटासनी से मंडी तक सड़क के गड्ढों व किनारे गिरे स्लिप को हटाने के लिए अक्तूबर माह में ही हटाने को लेकर एनएचएआई ने पूरी ताकत झोंक रखी है।
पांच से अधिक जेसीबी मशीन इसी सड़क के सुधार के लिए तैनात कर दी गई है। निजी ठेकेदारों व एनएचएआई के तकनीकी कर्मचारियों की देखरेख में कार्य प्रगति पर चल रहा है। बताया कि गुम्मा से घटासनी तक धंसी सड़क को भी एनएचएआई ने सुधार लिया है। वहीं जोगेंद्रनगर शहर के ब्रिज मंडी के नजदीक अचानक धंसी सड़क को भी सुधारने का कार्य प्रगति पर चल रहा है।
मानसून सीजन में मंडी पठानकोट हाईवे की क्षतिग्रस्त सड़क को सुधारने के लिए टैंडर प्रक्रिया को पूरा कर विभिन्न जिलों में कार्य प्रगति पर चल रहे हैं। मंडी कांगड़ा सीमा की घट्टा से मंडी तक करीब 55 किलोमीटर सड़क को फैस्टीवल सीजन से पहले चकाचक कर पर्यटकों के लिए सफर बेहद सुरक्षित व सुगम होगा। कांगड़ा से पठानकोट तक भी एनएचएआई के कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
विकास सूरजेवाला, प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई