HEALTHHimachal

Jogindernagar News: आपरेशन थियेटर में दस साल बाद सर्जीकल लाईटस

 

हाइलाइट्स

  • विशेषज्ञ चिकित्सकों को नई एलईडी लाइटस से मेजर शल्य चिकित्सा में मिलेगा लाभ
  • रोटरी कल्ब जोगेंद्रनगर के अथक प्रयासों से ऑप्रेशन थियेटर के संसाधनों में होने लगा विस्तार

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)।  मंडी जिला के जोगिंद्रनगर नागरिक अस्पताल में दस साल बाद ऑप्रेशन थियेटर की कम विजिवल्टी वाली लाइट्स को बदल दिया गया है। रोटरी कल्ब जोगिंद्रनगर के माध्यम से एक लाख से अधिक की धनराशी खर्च कर आधुनिक एलईडी लाईट्स को स्थापित किया गया है। इससे अस्पताल में अब विशेषज्ञ चिकित्सकों को मेजर शल्य चिकित्सा करने में आसानी होगी।

बुधवार को नागरिक अस्पताल के ऑप्रेशन थियेटर में रोटरी कल्ब के अध्यक्ष एनआर बरवाल, वरिष्ठ रोटेरियन अजय ठाकुर व पूर्व में अध्यक्ष रहे रामलाल वालिया की मौजूदगी में जब पुरानी एलईडी लाईट को हटाकर नई एलईडी लाईट स्थापित की गई तो अस्पताल में मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सों व अन्य चिकित्साधिकारियों में भी खुशी की लहर दौड़ आई। अस्पताल में 2010 से संचालित ऑप्रेशन थियेटर में लगी सर्जिकल लाईटों की स्थिति ठीक न होने से मेजर शल्य चिकित्सा को लेकर सर्जन विशेषज्ञ चिकित्सकों में कई तरह की भ्रांतियां रहती थी। कई बार पत्थरी व हर्निया के गंभीर सर्जरी के लिए ऑप्रेशन थियेटर में पहले स्थापित लाईटों की कम रोशनी शल्य चिकित्सा के लिए चुनौती भी बन जाती थी। मरीजों की जान पर जोखिम की अधिक संभावना को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने पुरानी लाईटों को बदलने को लेकर अनेकों प्रयास किए लेकिन जब बात नहीं बनी तो रोटरी कल्ब ने स्वयं आगे आकर नई सर्जिकल एलईडी लाईट्स लगाने के लिए पहले धन की व्यवस्था की और फिर सबंधित विभाग से संपर्क साधकर जोगेंद्रनगर अस्पताल के ऑप्रेशन थियेटर में नई व आधुनिक सर्जिकल एलईडी लाईट्स लगाकर विशेषज्ञ चिकित्सकों को बड़ी राहत प्रदान की है।

 

तीन सौ से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं


रोटरी कल्ब के अध्यक्ष एनआर बरवाल ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन तीन सौ से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। लगभग 42 पंचायताें के लोगों का स्वास्थ्य भी उपमंडलीय अस्पताल में निर्भर करता है। बताया कि रोटरी कल्ब के द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविरों के दौरान जब मेजर शल्य चिकित्सा की जानी होती है तो उस दौरान भी अस्पताल के ऑप्रेशन थियेटर की एलईडी लाईट्स विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए परेशानियां पैदा करती थी। रोटेरियन अजय ठाकुर ने बताया कि नागरिक अस्पताल के विभिन्न स्वास्थ्य संसाधनों पर पहले भी 6 लाख की धनराशी रोटरी के माध्यम से खर्च की जा चुकी है। एक लाख से अधिक ऑप्रेशन थियेटर की नई एलईडी लाईट्स पर रोटरी के माध्यम से खर्च किए गए हैं। जिसका लाभ गंभीर बिमारियों से ग्रस्त मरीजों को मिलेगा।

 

 

अस्पताल के स्वास्थ्य संसाधनों पर रोटरी के माध्यम से लगातार खर्च की जा रही लाखों रूपये की धनराशी मरीज हित के लिए सच में लाभदायक साबित हो रही है। पूर्व में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा व अन्य संसाधनों के उपलब्ध करवाने में रोटरी का सहयोग काबिले तारीफ है।

कृष्ण कुमार शर्मा, एसडीएम एवं अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply