- चौंतड़ा के धनैतर स्थित निजी स्कूलआईफलैक्स में किया संबोधित
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंडी)। एसडीएम जोगिंद्रनगर कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि जीवन में बड़े लक्ष्य साधकर अगर विद्यार्थी आगे बढ़ेगें तो निश्चित तौर पर सफलता भी मिलेगी। वह चौंतड़ा के धनैतर स्थित निजी स्कूलआईफलैक्स के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
एसडीएम ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार व नैतिक मूल्यों पर भी होनहार अपना ध्यान केंद्रित रखें। बताया कि बच्चों के भीतर संस्कारों की अलग महत्वता है। उन्होंने विद्यार्थियों को परिश्रम के साथ जीवन के निर्धारित लक्ष्य पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल के विद्यार्थियों से थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने भी मुलाकात कर उनके अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दी। छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया और उनकी सेवाओं से विद्यार्थियों को मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। पुलिस व सरकार के द्वारा जारी हैल्पलाईन नंबरों से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया। इससे पहले विद्यार्थियों ने मानवाधिकार पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शहर के मुख्य बस अड्डे, पुलिस थाना चौक और चौंतड़ा में विद्यार्थियों ने बेटा बेटी की एक समान शिक्षा और उनके निर्धारित लक्ष्यों पर मौजूदा परिवेश में फैल रही भ्रांतियों पर भी आम जनता को रूबरू करवाया। साथ ही नारे व सलोग्नों से मानवाधिकार की जानकारी भी दी। आईफलैक्स के प्रबंध निदेशक अमित कुमार व अध्यापक एकता सलहोत्रा, सीमा देवी, रोशन लाल ने बताया कि स्कूल के माध्यम से विद्यार्थियों के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर अपने अधिकारों, कर्तव्य और सामाजिक दायित्व के निर्वहन पर चर्चा भी की।