HEALTHHimachaltransport

Jogindernagar  News:  सड़कें बंद, दो किमी पैदल पालकी में उठाकर ग्रामीणों और तीमारदारों ने अस्‍पताल पहुंचाया रोगी

हाइलाइट्स

  • आपदा प्रभावित तरेंबली और मोल्थरी गांव एंबुलेंस नहीं हाथों से बनी पालकी बनी सहारा
  • हाल में हुई बारिश के बाद अभी तक बंद सड़कें बनी परेशानी का सबब
  • ग्रामीणों ने बरसात में बाधित सड़कों को बहाल करवाने की उठाई मांग

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)। आपदा से प्रभावित तरेंबली व बगैर रक्तल पंचायत में अभी भी सड़कें बंद है। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। खासकर आपात स्थिति में रोगियों को पालकी में उठाकर अस्‍पताल उपचार के लिए पहुंचाना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला सामने आया है।

तरेंबली पंचायत की पूर्व बीडीसी सदस्य रजनी देवी के अनुसार मोल्थरी गांव के पैरालाइज्ड मरीज राजमल  जब की अचानक तबीयत खराब हो गई तो, उन्हें मुख्य सड़क तक पंहुचाने के तीमारदारों संग ग्रामीणों को करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर पालकी में मरीज को उपचार के लिए ले जाना  पड़ा ।मरीज की हालत गंभीर थी जिसे उपचार के लिए जिला कांगड़ा के पंचरूखी में ले जाने के दौरान सड़क बंद होने से परेशानियों झेलनी पड़ी। तरेंबली पंचायत के चौक गलू से कड़कुही, जहल मोल्थरी चघेड बनगोटा सड़क बीते कई दिनों से सभी प्रकार की वाहनों की आवाजाही ठपहै। इससे एक गांव से दूसरे गांव में पंहुचना भी आसान नहीं रहा है। ग्रामीण राकेश, सुनील, मीना देवी ने बताया पीडब्ल्यूडी विभाग और स्थानीय विधायक से सड़कें बहाल करने की मांग उठाई है।

 

 

लोक निर्माण विभाग को आज ही उचित दिशा निर्देश जारी कर समस्या का समाधान करवायेंगे।

कृष्ण कुमार शर्मा, एसडीएम

 

उपमंडल में बारिश भूंस्खलन से बाधित अधिकांश सड़कों को बहाल कर दिया है । तरेंबली ओर बगैर रक्तल पंचायत की बाधित सड़कों की बहाली ओर मरम्मत कार्य भी जल्द शुरू होगा

जेपी नायक, अधिषाशी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल जोगिंद्रनगर

 

 

 

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply