HimachalPolitics

Jogindernagar News: टैक्‍सी यूनियन के प्रधान बने प्रवीण, पुलिस पहरे में हुए चुनाव

हाइलाइट्स 

  • उपाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों में रही कांटे की टक्कर

  • सर्वसम्मति से महासचिव, कोषाध्‍यक्ष का चुनाव

टीएनसी, संवाददाता


जोगेंद्रनगर(मंडी)। टैक्‍सी यूनियन जोगेंद्रनगर के चुनाव पुलिस के पहरे में शुक्रवार देर शाम को संपन्न हुए। चालक प्रवीण कुमार ने 58 मत से चुनाव जीतकर प्रधान बने हैं। उनके प्रतिद्वंद्वी अमित सिंह को 44 मत पड़े। उपाध्यक्ष हरि सिंह बने हैं। शुक्रवार को देर शाम टैक्सी यूनियन के चुनाव पुलिस के पहरे और सुनील बरवाल ओर समीर शर्मा की निगरानी में चुनाव संपन्‍न हुए। इसमें 103 टैक्सी चालकों ने अपने वोट का इस्तेमाल कर अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चयन दो सालों के लिए किया। जबकि महाचिव पद के लिए राजेश, कोषाध्यक्ष पद के लिए परविंदर और विजय कुमार को टैक्सी संचालकों ने सर्वसम्मति से चुन लिया। चुनाव प्रभारी ने देर शाम करीब छह बजे चुनावों के परिणाम घोषित किए। इसके बाद विजेता अध्यक्ष ओर उपाध्यक्ष ने टैक्‍सी चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि टैक्सियों के लिए स्थाई पार्किंग की व्यवस्था के लिए वह स्थानीय प्रशासना और नगर परिषद से पत्राचार करेंगे। अवैध टैक्सी पर नकेल कसी जाएगी। वहीं , टैक्सी संचालकों पर थोपे जा रहे विभिन्न प्रकार के टैक्सों पर भी वह अपनी आवाज बुलंद करेंगे। शुक्रवार को टैक्सी संचालकों के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद बस अड्डे के समीप जश्न का माहौल बना रहा। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने चुनावों के हालात का जायजा लिया ओर बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से टेक्सी युनियन के चुनाव संपन्न हए।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply