CrimeHEALTH

Jogindernagar  News:  खुलेआम बिक रहा नशे का सामान, पुलिस ने साधी चुप्पी, प्रशासन भी अंजान

हाइलाइट्स

  • वार्डों, सार्वजनिक स्थलों में चरस व हरोईन की बढ़ती तस्करी
  • दुल, जिमजिमा की ओर जाने वाली सड़क पर नशेड़ियों का हब
  • भी पुलिस की पैट्रोलिंग इस सड़क पर नहीं हो पा रही

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर (मंडी)। मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में नशे के अवैध सौदागरों पर पुलिस की कार्रवाई के दावे हवा साबित होने लग पड़े हैं। यहां पर नशे का सामान खुलेआम बिक रहा है। मुख्य वार्डों, सार्वजनिक स्थलों में चरस व हेरोईन की बढ़ती तस्करी से नशेड़ियों की तादात में इजाफा हुआ है। बावजूद उसके भी पुलिस ने चुप्पी साध रखी है। प्रशासन भी अंजान है। शहरी क्षेत्र के किसान भवन से ग्रामीण क्षेत्र दुल, जिमजिमा की ओर जाने वाली सड़क पर नशेड़ियों का हब बना हुआ है। यहां पर दोपहर से देर रात तक नशे की महफिलें सज रही है। सड़क के किनारे खड्डों में नशेड़ी अवैध नशे के दल दल में धंसकर इस गौरखधंधे को और बढ़ाने की फिराक में तीनों पहर रहते हैं। बावजूद उसके भी पुलिस की पैट्रोलिंग इस सड़क पर नहीं हो पा रही है।

 

शहरवासियों को दावा, बताए नशेडि़यों के ठिकाने


शहरवासियों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ मासूम युवाओं को नशे की लत लगाकर इनसे चरस की तस्करी भी करवाई जा रही है। रेलवे भूमि के खंडहर भवन नशेड़ियों के मुख्य अड्डे बने हुए हैं। आरठी के समीप के रास्तों में भी  नशेड़ियों का जमावड़ा रह रहा है। इधर बालकरूपी के नजदीक एक सुनसान पिकनिक स्पॉट में भी नशे में धुत होकर नशेड़ी आसपास के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं। स्यूरी छपरोट सड़क के किनारे और जंगलों में भी नशे का सेवन कर युवा पीढ़ी अपने उज्जवल भविष्य को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। यहां पर शराब और बीयर का नशा लगातार बढ़ता जा रहा है।

 

स्‍थानीय लोगों ने जताई चिंता, कहा अब अपने स्‍तर पर करेंगे कार्रवाई


स्थानीय निवासी जोगिंद्र कुमार, विनोद, हरीश, मुकेश, सुनीता ने बताया कि पुलिस की ढीली कार्रवाई के चलते अवैध नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने भी नशेड़ियों पर कार्रवाई अपने स्तर पर लाने की योजना तैयार कर ली है। स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन, डीएसपी पधर संजीव सूद और एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा से अवैध नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए हैं। गत सप्ताह तीन मामलों में पुलिस ने बड़ी मात्रा में चरस व हेरोईन की भी बरामदी कर पांच आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेला है। शहरी क्षेत्र में नशेड़ियों और  इनके सप्लायरों पर नकेल कसने के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारी को भी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए जाएगें।

सौम्या सांबशिवन, पुलिस अधीक्षक मंडी

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply