Jogindernagar News: नगर परिषद में पार्किंग स्थल पार्कों के निर्माण पर मिलि अधिकारिक स्वीकृति, कायाकल्प पर खर्च होंगे एक करोड़
-
शहरी क्षेत्र में सातों वार्डों एक समान विकास कार्यों को धरातल में उतारने के भाजपा कांग्रेस पार्षदों ने एकजुटता से साथ पारित किये जनहित प्रस्ताव
टीएनसी, संवाददाता
जोगेंद्रनगर(मंडी) । नगर परिषद जोगेंद्रनगर के कायाकल्प पर करीब एक करोड़ रूपये की धनराशि खर्च की जायेगी।हर वार्ड में संभावना तलाशते हुये रंग-बिरंगे फूलों ओर छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलों के साथ पार्कों का निर्माण होगा। बुधवार को नगर परिषद के सभागार में संपन्न हुई।नये साल के जनवरी माह की पहली बैठक में लिए गये निर्णयों में पार्किंग स्थल भी अधिक से अधिक विकसित करने पर भाजपा कांग्रेस पार्षदों ने एकजुटता के साथ प्रस्ताव पारित किये। पार्षदों की बैठक की अध्यक्षता करते हुये अध्यक्षा प्रेरणा ज्योति ने उपाध्यक्ष अजय धरवाल ने कहा कि शहरी क्षेत्र के सभी सात वार्डों में एक सम्मान विकास कार्यों के लिए नये साल की पहली बैठक में अनुमानित एक करोड़ का बजट खर्च करने का निर्णय लिया गया है। हर वार्ड में सुंदर बाटिका का निर्माण ओर पार्किंग स्थल विकसित करने पर पार्षदों से मिले सुझावों को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू कर दी है।
नगर परिषद जोगेंद्रनगर की अध्यक्षा प्रेरणा ज्योति, उपाध्यक्ष अजय धरवाल ने बताया कि रास्तों के निर्माण के अलावा विभिन्न विकास कार्यों पर लगभग 85 लाख रुपये खर्च करने की योजना बनाई गई है। स्ट्रीट लाइट,शहर के ौंदर्यीकरण , स्वच्छता पर भी लाखों का बजट खर्च किया जायेगा। पार्कों के निर्माण ओर उसमें सुविधा संसाधनों पर भी अनुमति 15 से 20 लाख का बजट खर्च किया जायेगा। बुधवार सुबह 11 बजे से एक बजे चली मासिक बैठक में पार्षद राजीव कुमार,ममता कपूर, प्यार चंद,शीला, मनोनीत पार्षद रंजन शर्मा,सुनीत कुमार,प्रशातं शर्मा ने अपने अपने वार्डों के विकासात्मक कार्यों पर चर्चा की।नगर परिषद जोगेंद्रनगर के कनिष्ठ अभियंता विपिन, कार्यालय के कर्मचारी राजेश ने शहरी क्षेत्र में चल रहे पूर्व के विास कार्यों की जानकारी दी ओर नये विकास कार्यों पर हुई बैठक से संबंधित अपनी बात भी रखी। जनवरी माह की पहली मासिक बैठक में वार्ड वासीयों के भवन निर्माण, बिजली पानी के कनेक्शन की अनुमति भी नियमों के तहत जारी करने का निर्णय लिया गया।
नगर परिषद जोगेंद्रनगर की जनवरी माह की बैठक में पार्कों के निर्माण के साथ चिन्हित स्थानों में पार्किंग सुविधा में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।शहरी क्षेत्र के कायाकल्प के लिए अनुमति एक करोड़ का बजट खर्च करने पर चर्चा हुई। जन हित कुछ अन्य विषयों पर लिये निर्णय की स्वीकृति शहरी विकास विभाग निदेशक के कार्यालय में भेजी जा रही हैं।
अदित्य चौहान कार्यकारी अधिकारी,नगर परिषद