DevelopmentHimachal

Jogindernagar News: जोगिंद्रनगर शहर में अब होमगार्ड के साथ पुलिस के जवान भी रात को करेगें गश्त

  • सर्द मौसम में चोरी व अन्य अपराधिक घटनाओं की आशंका को लेकर पुलिस ने और सख्त किया सुरक्षा पहरा

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)। मंडी जिला के जोगिंद्रनगर शहर में होमगार्ड के साथ पुलिस के जवान भी रात को गश्त करेगें। ऐसे आदेश पुलिस थाना प्रभारी की और से जारी कर दिए गए हैं। सर्द मौसम में चोरी की आशंका को देखते हुए जवानों की नफरी भी बढ़ाई गई है। करीब चार किलोमीटर तक फैले शहर में तीन पुलिस के जवानों की अतिरिक्त तैनाती के साथ पुलिस के बड़े अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा उठाएगें। हथियारों से लैस होमगार्ड के जवानों के साथ पुलिस की नफरी बढ़ाने से अब सुरक्षा का पहरा और भी सख्त कर दिया गया है। ऐसे में अब ठंड के दौरान चोरी व अन्य वारदातों की अटकलों पर भी विराम लगेगा। सबसे बड़ी बात कि रात के समय पुलिस की गाड़ियां भी पैट्रोलिंग करेगी। शहरी क्षेत्र में नई व्यवस्था पुलिस के द्वारा शुक्रवार देर रात को ही व्यवस्थित कर दी है। गौरतलब है कि ठंड के चलते लोग अंधेरा होते ही अपने घरों में दुबक जाते हैं और शहर के मुख्य चौराहे, सार्वजनिक स्थानों में सन्नाटा पसर जाने से पूर्व में चोरी व अन्य वारदातों से पुलिस थाने में अपराधिक मामलों में बढ़ोतरी हुई थी। इससे पुलिस की रैकिंग पर भी असर पड़ा था। चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने 6 होमगार्ड के जवानों के साथ तीन पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी है। ऐसे में शहरी क्षेत्र के लोगों में अब अपराधिक घटनाओं पर विराम लगना भी संभव है।

सेवाओं में कोताही पर लाईन हाजिर होगें पुलिस के जवान:डीएसपी


शनिवार को डीएसपी पधर संजीव सूद ने स्थानीय पुलिस थाने की नई व्यवस्था जांचने के बाद थाना प्रभारी को सेवाओं में कोताही बरतने वाले पुलिस व होमगार्ड के जवानों पर भी नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाने की हिदायत दी है। बताया कि रात्रिकालीन पुलिस की गश्त के दौरान अगर कोई भी पुलिस कर्मी अपनी सेवाओं से नदारद पाया गया तो उसकी शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से कर लाईन हाजिर भी किया जाएगा। बताया कि सर्द मौसम में अंधेरा जल्द छा जाने से चोरी व अन्य वारदातों की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए पुलिस थाना जोगेंद्रनगर में रात्रिकालीन गश्त में इजाफा किया गया है।

पुलिस थाना जोगि‍ंद्रनगर की रात्रिकालीन गश्त में होमगार्ड के जवानों के साथ पुलिस कर्मियों की भी नियुक्ति की गई है ताकि सुरक्षा का पहरा और सख्त रहे। सर्द मौसम में चोरी व अन्य वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए थाने में तैनात पुलिस के अधिकारियों को भी रात्रिकालीन पैट्रोलिंग के दौरान व्यवस्था जांचने का आहवान किया गया है।

निर्मल सिंह, थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply