DevelopmentHimachal

Jogindernagar News: पेंशनरों के साथ सरकारों का रवैया नकारात्मक, प्रदेश व्यापी आंदोलन की तैयारी

हाइलाइट्स

  • हिम आंचल पेंशनर संघ का ऐलान

  • 17 दिसंबर सरकार के खिलाफ बोलेगें हल्ला

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)। हिम आंचल पेंशनर महासंघ ने सरकारों पर नकारात्मक रवैये का आरोप लगाकर प्रदेश व्यापी आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। हमीरपूर में 17 दिसंबर को प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन में सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने के लिए 12 जिलों के हजारों पेंशनर हुंकार भरेगें। वीरवार को मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में हिम आंचल पैंशनर महासंघ के अध्यक्ष नेक राम शास्त्री ने बताया कि बीते दो सालों से सेवानिवृत कर्मचारियों का मंहगाई भता तक सतासीन सरकारों ने नहीं दिया है। सेवानिवृति के बाद मिलने वाले वितीय लाभ पर भी सरकारें गंभीर नहीं है। ऐसे में अब प्रदेश व्यापी आंदोलन की तैयारी में जुटे पैंशनरों ने सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने का ऐलान कर दिया है। बताया कि प्रदेशाध्यक्ष योगराज शर्मा की अगुवाई में हमीरपूर जिला में राज्य स्तरीय महासम्मेलन में सरकारों के खिलाफ जनांदोलन की रणनीति तैयार होगी जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के कर्मचारी हिस्सा लेगें। पेंशनर महासंघ के महासचिव रमेश पठानिया ने बताया कि मौजूदा व पूर्व में सतासीन सरकारों से विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की मांगों को लेकर अनेकों प्रस्ताव सौंपे जा चुके हैं। 2017 के बाद सेवा निवृत कर्मचारियों की भी सरकार ने अनदेखी की है। बताया कि नौ दिसंबर को हिम आंचल पेंशनर महासंघ के कर्मचारी अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर रणनीति तैयार करेगें। तत्पश्चात् 17 दिसंबर को पेंशनर के स्थापना दिवस पर अपने हक की आवाज के लिए एकजुट होकर प्रदेश के हजारों पेंशन हल्ला बोलेगें।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply