EducationSports

Jogindernagar News: सामाजिक सेवाओं का सरोकार है राष्ट्रीय सेवा योजना: सुनीता सिंह

  • राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस

टीएनसी,  संवाददाता

जोगिंद्रनगर(मंडी)। राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुनीता सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चरणों में द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। अपने संबोधन में कॉलेज की प्राचार्य सुनीता सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामाजिक सरोकार की सबसे महत्वपूर्ण सेवा है। इसके माध्यम से विद्यार्थी व स्वयंसेवक समाज व राष्ट्रहित के कार्य में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है। मंगलवार को महाविद्यालय में आयोजित स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना की जानकारी देते हुए इसका महत्व बताया कि उन्हें भी इस योजना के माध्यम से जनहित के कार्यों का दायित्व निर्वहन करने का जो अवसर मिल रहा है उससे वह भी गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ श्रवण सिंह द्वारा मुख्य अतिथि, प्राध्यापकों तथा स्वयंसेवियो का स्वागत किया गया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

 

भाषण प्रतियोगिता में बीए प्रथम की आंचल, मुस्कान व अक्षय कुमार ने हासिल किया पहला स्थान
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर जोगेंद्रनगर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, स्किट, समुह गान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहाड़ी नाटी का आयोजन भी किया गया जिसमें उपस्थित स्वयंसेवियों को अपनी प्रतीभा दिखाने का अवसर मिला।   प्रभारी डॉ श्रवण सिंह ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में आंचल बी ए प्रथम वर्ष, मुस्कान बी ए प्रथम वर्ष एवं अक्षय कुमार बी एस सी द्वितीय वर्ष क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

 

यह बने कार्यक्रम का हिस्‍सा
कार्यक्रम के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी प्रो आरती शर्मा, प्रो. धर्मवीर सिंह, प्रो. प्रकाश चोहान, प्रो. ओम प्रकाश कपूर, डॉ दीपक मोहन, डॉ विशाल कुमार, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. दिवाकर, प्रो. सुरेंद्र, प्रो. अतुल, प्रो. विधु भारद्वाज, प्रो. मंजू बाला, डॉ परनीता गुरदेल, प्रो.सम्रीती, कार्यालय अधीक्षक ग्रेड वन, अधीक्षक श्री नागेश्वर कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply