Jogindernagar News: इंटर कालेज जूडो प्रतियोगिता में जोगिंद्रनगर महाविद्यालय ने जीते तीन कांस्य पदक
- 48किलोभार में खिलाड़ी छात्रा गीता,78किलोभार में मोनिका ओर आंचल ने 70 किलो भार में जीते मेडल
जोगिंद्रनगर(मंडी)। जोगिंद्रनगर इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता में मंडी जिला के जोगिंद्रनगर कालेज ने तीन कांस्य पदक जीतकर प्रदेश भर में नाम कमाया है। स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन में संपन्न हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता 48 किलो भार में राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर की खिलाड़ी छात्रा गीता ने कांस्य पदक जीता है। 78किलोभार में मोनिका ओर 70 किलो भार में स्थानीय कालेज खिला़ड़ी छात्रा आंचल ने कांस्य पदक जीतकर हिमाचल में जोगिंद्रनगर कालेज का मान बढ़ाया है। मंगलवार को महाविद्यालय की प्राचार्य सुनीता सिंह ने बताया का बीते दिनों सोलन में आयोजित राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता खिलाड़ी छात्रा शिवानी ,प्रिया, आंचल, गीता ,मोनिका ,पलक का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। 48,70,ओर 78 किलो भार वर्ग में आंचल ,गीता और मोनिका ने कांस्य पदक हासिल किया है महाविद्यालय की इस टीम शामिल प्रो ज्योति प्रकाश ;प्रो ममता और कोच राकेश कुमार ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से शामिल दो सो से अधिक खिलाड़ियों के साथ दमखम दिखाकर स्थानीय कालेज की टीम में शामिल खिलाड़ियों ने यह मेडल जीतें हैं। मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में पंहुचने पर जूडो प्रतियोगिता में मेडल जीतने ओर शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को ्राचार्या सुनीता सिंह ने बधाई दी है। इस दोरान मोके पर मोजूद विधार्थियों ओर प्राध्यापकों ने भी स्वागत कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।