Jogindernagar News: सेल्स ऑफिसर के 100 पदों के लिए साक्षात्कार 7 दिसंबर
हाइलाइट्स
-
आवेदक की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
-
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक (ग्रेजुएशन) रखी गई
-
3 लाख 95 हजार रुपए वार्षिक वेतन
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंडी)।आईएफएम फिनकोच गलोबल प्राइवेट लिमिटेड बी-98, फेज 8, इंडस्ट्रियल एरिया मोहाली द्वारा सेल्स ऑफिसर के 100 पद अधिसूचित किए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार आगामी 7 दिसम्बर को उप-रोजगार कार्यालय जोगेंद्रनगर में प्रातः 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक लिया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए प्रभारी उप-रोजगार कार्यालय जोगेंद्रनगर सुमित ने बताया कि सेल्स ऑफिसर के इस पद के लिए इच्छुक महिला एवं पुरुष आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होने बताया कि सेल्स ऑफिसर के इन पदों हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक (ग्रेजुएशन) रखी गई है। आवेदक की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। चयनित होने पर आवेदक को 2 लाख 50 हजार से लेकर 3 लाख 95 हजार रुपये वार्षिक वेतन दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल, पंजाब व चंडीगढ़ में तैनाती दी जाएगी। उन्होने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक व अन्य प्रमाणपत्रों तथा पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ सहित उप रोजगार कार्यालय जोगेंद्रनगर में 7 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नियोक्ता के समक्ष साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने पर किसी प्रकार का दैनिक व यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 98157-03430 पर संपर्क किया जा सकता है।