Jogindernagar News: लाइब्रेरी में बढ़ा युवाओं का रूझान, अब सुविधाओं व संसाधनों में होगा विस्तार
- शहरी क्षेत्र में नगर परिषद के पुस्तकालय में एक साल में 300 से अधिक युवाओं ने संवारा भविष्य
टीएनसी, संवाददाता
जोगेंद्रनगर (मंडी)। जोगेंद्रनगर में नगर परिषद के सार्वजनिक पुस्तकालय में नगर परिषद और प्रशासन के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई पठन व पाठन की सामग्री से साल भर में 300 से अधिक युवाओं ने अपना भविष्य संवारा है। यहां पर मौजूद सुविधाओं का लाभ लेकर नीट व प्रशासनिक सेवाओं के लिए भी परीक्षार्थियों ने अपनी तैयारियां पूरी की। पुस्तकालय में पढ़ाई के लिए बढ़ते युवाओं के रूझान को देखते हुए सुविधाओं व संसाधनों में भी विस्तार किया जाएगा। मंगलवार को कार्यकारी एसडीएम डॉ मुकुल शर्मा ने बताया कि 120 विद्यार्थियों की क्षमता वाले नगर परिषद के पुस्तकालय में अध्ययन के लिए क्षमता बढ़ाने पर प्रशासन ने योजना का प्रारूप तैयार करना शुरू कर दिया है। मिनी सचिवालय में अध्ययन कक्ष को स्थापित करने की योजना तैयार की जा रही है ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी अपनी प्रतियोगी परीक्षा के लिए पढ़ाई कर सके। बताया कि स्थानीय प्रशासन और दानी सज्जनों के सहयोग से पुस्तकालय में करीब 2500 बहुमूल्य पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई है। आलौकिक ज्ञान के अलावा प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के लिए किताबें उपलब्ध है। सार्वजनिक पुस्तकालय में वाई फाई की सुविधा उपलब्ध करवा रखी है। ऐसे में परीक्षार्थी ऑनलाईन भी पठन पाठन की सामग्री का लाभ उठा रहे हैं। शहरी क्षेत्र के इस सार्वजनिक पुस्तकालय में करीब 300 विद्यार्थियों ने अपना भविष्य संवारा है और अब इसकी सुविधाओं व संसाधनों में विस्तार करने के लिए पुस्तकालय प्रबंधन से भी सुझाव मांगे हैं। नगर परिषद के सार्वजनिक पुस्तकालय का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 8 मार्च 2022 को किया था। जहां पर 120 परीक्षार्थियों की पढ़ाई के लिए व्यवस्थाा की गई है।
नगर परिषद जोगेंद्रनगर के सार्वजनिक पुस्तकालय में युवाओं के पढ़ाई को लेकर बढ़ते रूझान को देखते हुए सुविधाओं व संसाधनों में विस्तार करने की योजना पर कार्य शुरू हो गया है। परीक्षार्थियों के अध्ययन के लिए सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। पठन पाठन की सामग्री को भी बढ़ाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है।
आदित्य, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद जोगेंद्रनगर