Jogindernagar News: जोगिंद्रनगर अस्पताल के ऑप्रेशन थियेटर में संक्रमण, ऑप्रेशन टले
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंडी)। मंडी जिला के नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर के ऑप्रेशन थियेटर में संक्रमण के खतरे को देखते हुए ऑप्रेशन आगामी कुछ दिनों के लिए स्थगित करने पड़े हैं। अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिन पहले ऑपरेशन थियेटर के अंदर की गतिविधियों, इस्तेमाल में लाए जाने वाले उपकरण, दीवारों व अन्य संसाधनों के सैंपलों की जांच नेरचोक मेडिकल कॉलेज में भेजी है। जहां पर वायरस की आशंका को लेकर ओटी की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।
शुक्रवार को अस्पताल के कर्मचारियों ने ऑप्रेशन थियेटर में एक विशेष प्रकार की दवा का स्प्रे कर इसकी स्वच्छता को बढ़ाने व संक्रमण को हटाने की कवायद शुरू कर दी है। बावजूद उसके भी आगामी कुछ दिनों तक अस्पताल के ऑप्रेशन थियेटर में सभी प्रकार के ऑप्रेशनों पर रोक रहेगी। गौरतलब है कि अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अक्तूबर माह में प्रस्तावित स्वास्थ्य शल्य चिकित्सा शिविर से पहले ऑप्रेशन थियेटर के सैंपल जांच के लिए नेरचोक मेडिकल कॉलेज भेजे थे। शुक्रवार को अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑप्रेशन भी संक्रमण के चलते नहीं हो पाए। आंख की इस गंभीर बिमारी से पीड़ित मरीजों को बिना ऑप्रेशन ही लौटना पड़ा। अस्पताल के विभिन्न रोगी वार्डों में दाखिल मरीजों को स्वास्थ्य लाभ अस्पताल में मिल रहा है। किसी गंभीर मरीज का उपचार अगर आपात समय में अस्पताल के ऑप्रेशन थियेटर में करना पड़ा तो इसकी सुविधा उमंडलीय अस्पताल में नहीं मिलेगी। हालांकि अस्पताल के लघु शल्य चिकित्सा कक्ष में घटना व दुर्घटना से घायल मरीजों को प्राथमिक उपचार दिलाया जा रहा है।
किन्हीं कारणों से शुक्रवार को मोतियाबिंद के ऑप्रेशन नहीं हो पाए हैं। पंजीकृत मरीजों को जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निर्धारित आगामी तारीख में निःशुल्क ऑप्रेशनों का लाभ मिलेगा।
डॉ रोशन लाल कोंडल, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर