Jogindernagar News: आपदा से प्रभावित 24 परिवारों के फिर बनेगें आशियानें
हाइलाइट्स
-
आवास पुर्ननिर्माण के लिए स्थानीय प्रशासन ने प्रथम चरण में 15 परिवारों को जारी की आर्थिक सहायता
-
एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा बोले पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त प्रत्येक मकान के निर्माण पर खर्च होगें सात लाख
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंडी)। आपदा से प्रभावित 24 परिवारों के नए आशियाने तैयार करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। प्रथम चरण में 15 परिवारों को तीन-तीन लाख की पहली किश्त जारी हुई है। समूचे उपमंडल में जुलाई व अगस्त माह में पूरी तरह से जमींदोज हुए मकानों के निर्माण के लिए सात लाख रूपये की धनराशी उपलब्ध करवाई जाएगी। शुक्रवार को एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि उपमंडल की तीस से अधिक पंचायतों में बरसात के दौरान करीब 60 मकानों को नुकसान पहुंचा था इनमें 24 मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए थे जिनके पुर्ननिर्माण को लेकर सात-सात लाख रूपये की धनराशी सरकार के माध्यम से उपलब्ध करवाने की तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली है। बताया कि इससे पहले अनुमानित 80 लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी आपदा से प्रभावित परिवारों को उपलब्ध करवाई जा चुकी है। 110 के करीब गौशालाओं को भी मानसून सीजन में नुकसान पहुंचा था। जिन्हें प्रशासन के माध्यम से आर्थिक राहत प्रदान करने का कार्य अभी भी चल रहा है। एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि मनरेगा के माध्यम से भी ग्रामीण रास्तों, डंगों व भूमि सुधार का कार्य अभी भी चल रहा है। इसके लिए विकास खंडाधिकारी चौंतड़ा से लगातार फीडबैक हासिल कर मरम्मत कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश जारी कर रखे हैं।
-
गुम्मा पंचायत के गत 23 अगस्त रोपा पधर के गांव तेज राम का मकान पूरी तरह से भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके पुर्ननिर्माण को लेकर सरकार के माध्यम से सात लाख रूपये की धनराशी स्वीकृत हुई है। इससे अब तेज सिंह का मकान नए सिरे से तैयार भी हो रहा है।
-
गुम्मा पंचायत के बनेहड़ गांव के संजय कुमार ने कड़ी मेहनत मजदूरी कर खूबसूरत आशियाना बनाया ही था। अगस्त माह में घर के पीछे पहाड़ी से हुए भारी भूस्खलन से उनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया। प्रभावित परिवार के मुखिया संजय कुमार ने बताया कि उन्हें सरकार के द्वारा सात लाख रूपये की आर्थिक सहायता मिलने के बाद अब पुर्नवास के लिए बड़ी राहत मिली है।