DevelopmentHimachal

Jogindernagar News: जमीन के बदले जमीन और मकान के बदले मकान दे सरकार

हाइलाइट्स

  •  प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता न मिलने भड़की माकपा

  • जागिंद्रनगर में  सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

  • मिनी सचिवालय परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी

टीएनसी,संवाददाता

जोगिंद्रनगर(मंडी)। जमीन के बदले जमीन और मकान के बदले मकान की मांग करते हुए माकपा ने जोगिंद्रनगर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता न मिलने के सरकार पर आरोप लगाए हैं। सीपीआईएन के सचिव कुशाला भारद्वाज और रविंद्र कुमार की अगुवाई में मंगलवार को मिनी सचिवालय परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान कुशाल भारद्वाज ने प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित न करने पर केंद्र सरकार के खिलाफ जुबानी हमला बोला। आरोप है कि उपमंडल जोगेंद्रनगर में आपदा से प्रभावित कुछ परिवारों को आर्थिक सहायता तो दूर तिरपाल भी नहीं मिल पाए हैं।

भारद्वाज ने जुलाई व अगस्त माह में बारिश, बाढ़ व भूस्खलन से क्षतिग्रस्त मकानों के बदले मकान और किसानों की बह गई जमीन के बदले में जमीन उपलब्ध करवाने की मांग की है। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु को ज्ञापन सौंपकर आपदा से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों की मरम्मत की भी मांग उठाई।मंगलवार दोपहर करीब एक बजे तक मिनी सचिवालय परिसर में चले इस धरने प्रदर्शन के दौरान आपदा से प्रभावित परिवारों ने भी आर्थिक सहायता न मिलने पर प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताया। उनके साथ मैण भरोला पंचायत के उपप्रधान संजय जमवाल भी मौजूद रहे। एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि जोगेंद्रनगर उपमंडल में आपदा से प्रभावित परिवारों को करीब 60 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, चार सौ के करीब तिरपाल और तीन सौ राशन की किटें उपलब्ध करवा दी गई है। बताया कि लोक निर्माण, पंचायती राज व एनएचएआई के माध्यम से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के आदेश प्रशासन की ओर से भी जारी कर दिए हैं। उन्होंने मिनी सचिवालय परिसर में अपनी मांगों को लेकर पहुंचे प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया है कि वह उनकी मांगों को उचित माध्यम से प्रदेश सरकार तक पहंुचाएगें ताकि अधिक से अधिक आर्थिक सहायता व पुनर्वास के लिए सरकार का सहयोग मिल सके।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply