HEALTHHimachal

Jogindernagar News:अस्पतालों में ग्लूकोज, इंजेक्शन व आईबी सैट खत्म, निःशुल्क दवा से भी महरूम हो गए मरीज

  • उल्टी, दस्त के मरीजों की दिक्कतें बढ़ी, सर्द मौसम में सांस की बिमारी से ग्रस्त मरीजों का मंहगा हुआ उपचार

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)। प्रदेश में सत्‍ता व व्यवस्था परिवर्तन के दावों की हवा मंडी जिला के सरकारी अस्पतालों में फिर निकलना शुरू हो चुकी है। मध्यम वर्गीय परिवारों के मरीजों को सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क दवा और उपचार के लिए फिर से परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्लूकोज, इंजैक्शन व आईबी सैट की किल्लत जोगेंद्रनगर के अधिकांश सरकारी अस्पतालों में पेश आना शुरू हो चुकी है। वहीं चिकित्सकों के द्वारा लिखी जा रही दवा का लाभ भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में उपचार के लिए विभिन्न रोगी वार्डों में दाखिल मरीजों को अब अपने स्तर पर दवा व इंजैक्शन की व्यवस्था करनी पड़ रही है। उल्टी, दस्त के मरीजों की दिक्कतें उपमंडलीय अस्पताल में बढ़ गई है। वहीं सर्द मौसम में उपचार के लिए पहुंच रहे सांस की बिमारी के मरीजों का मर्ज भी बढ़ा है। उपमंडल के अधिकांश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक अस्पतालों में भी मांगानुसार ग्लूकोज, इंजैक्शन व आईबी सैट की उपलब्धता न होने से मरीजों का उपचार भी प्रभावित हुआ है और अगर समय रहते दवा, इंजैक्शन व ग्लूकोज की व्यवस्था न हुई तो सौ बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल में सरकारी सुविधाओं व संसाधनों का अभाव गंभीर मरीजों पर भी बुरा असर डालेगा। शुक्रवार को नागरिक अस्पताल के पुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्लूकोज की एनएस व डीएनएस की कमी खलना शुरू हो चुकी है। इंजैक्शन का स्टॉक भी खत्म होने पर मरीजों को उपचार दिलाना मुश्किलों भरा साबित हो रहा है।

आपातकालीन वार्ड में जीवन रक्षक दवा की किल्लत


नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर के आपातकालीन वार्ड में भी जीवन रक्षक दवाओं की किल्लत गंभीर मरीजों के लिए जान जोखिम पैदा कर रही है और अस्पताल प्रबंधन की और से स्थानीय प्रशासन को जीवन रक्षक दवाओं की सूची सौंप कर व्यवस्था की मांग की गई है। यहां पर उल्टी, दस्त व अन्य गंभीर बिमारियों से ग्रस्त मरीजों के लिए ग्लूकोज व इंजेक्शन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है। प्रतिदिन तीस से अधिक गंभीर मरीज आपातकालीन वार्ड में प्राथमिक उपचार के लिए दाखिल हो रहे हैं। जिन्हें अस्पताल की ओर से मिलने वाली मुख्य दवाओं की भी कमी बनी हुई है। रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष व एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि अस्पताल में जीवन रक्षक दवाओं की जल्द आपूर्ति करने के लिए प्रशासन की और से भी यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से भी वार्तालाप कर समस्या के समाधान के प्रयास जारी हैं।

 

नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में जिन दवाओं व सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। उसकी आपूर्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। बहरहाल अस्पताल के विभिन्न रोगी वार्डों में दाखिल मरीजों को बेहतर उपचार के साथ सरकारी दवाओं का लाभ भी दिलाया जा रहा है।

रोशन लाल कोंडल, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply