Jogindernagar News: कन्या पाठशाला का दबदबा, जीते आठ पदक
टीएनसी, संवाददाता
जोगेंद्रनगर(मंडी)। ऐथलैटिक प्रतियोगिता में आदर्श कन्या पाठशाला जोगेंद्रनगर के खिलाड़ियों ने फिर शानदार प्रदर्शन कर आठ पदक जीते हैं। मंडी के पडल ग्राउंड में अंतर जिला नेशनल के लिए ओपन एथलेटिक्स मीट बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी तमन्ना ठाकुर ने 600 मीटर में स्वर्ण पदक, अक्षरा ने जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक, तनु ठाकुर ने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक, स्वाति ने शॉट पट में स्वर्ण पदक, मन्नत ठाकुर ने पेंटाथलन में रजत पदक, आशिता शर्मा ठाकुर ने ट्रायथलॉन ग्रुप ए में रजत पदक, इशिता ठाकुर ने ट्रायथलॉन ग्रुप बी में रजत पदक और शगुन ने ट्रायथलॉन ग्रुप सी में रजत पदक जीतकर पाठशाला को गौरवान्वित किया है। सोमवार को कन्या पाठशाला जोगेंद्रनगर के प्रधानाचार्य डॉ सुनील ठाकुर ने बताया कि ऐथलैटिक खेलों में इससे पहले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मंे भी खिलाड़ियों का दबदबा रहा। उन्होंने स्कूल पहुंची सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का हार पहनाकर स्वागत किया और खिलाड़ियों की उपलब्धी पर डीपीई मनोहर लाल और शारीरिक शिक्षक उमेश कुमार को भी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। शारीरिक शिक्षक उमेश कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर आठ मैडल जीतकर मंडी जिला में स्कूल का नाम रोशन किया है।