Jogindernagar News: बाईक ओर कार की टक्कर में विदेशी महिला घायल
हाइलाइट्स
-
मनाली से धर्मशाला की ओर बाइक में जा रहे थे सैलानी
-
मौके पर पहुंची पुलिस, निगरान में करवाया उपचार
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंडी)।जोगिंद्रनगर नगर में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक विदेशी महिला को चोटे आई है। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जरूरी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है। सड़क हादसे में घायल विदेशी महिला को भी अपनी निगरानी में उपचार दिलाया ओर दर्ज करवाये बयान पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन स्थल मनाली से धर्मशाला की ओर अपनी बाईक में जा रहे दो विदेशी नागरिकों की विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टक्कर हो जाने से यह हादसा हुआ। बाईक में सवार महिला को गहरी चोट देखकर सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर नगर में उपचार के लिए लाया। प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया सड़क हादसे में विदेशी महिला के घायल होने मामले की जांच जारी है।