HimachalReligion

Jogindernagar News: दुर्गा पूजा महोत्सव में लोक गायक मेहर चंद, राजकुमार, अश्वनी ने झूमाए श्रद्धालू

 

  • शहर की साईं मार्किट में सायंकालीन भजन संध्याओं में खूब उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)। शहर में चल रहे दूर्गा पूजा महोत्सव की पहली भजन संध्या में लोक गायक राजकुमार, मेहर सिंह व अश्वनी ने महामाई का गुणगान करके भरपूर मनोरंजन किया।

मेहर सिंह ने घंटी बजी तेरे मंदरा से शुरुआत कर महादेवा ओ महादेवा, तेरी शरण च रैहना मां शेरावालिए, आओ ता जाओ शिवा मेरे सांझा दिया वेला हो,धुडू नचया जटा ओ खलारी ओ, शिव कैलाशों के वासी, मोर सवारी आ मेरे बाबा, बंसी बजाए मेरा मदन गोपाल से चार चांद लगाए। अजीत ने ओ श्यामा तू अपना ना बनया मैं रही तेरे भरोसे ते, नचो नचो भक्तो मईया दी रेल गड्डी आई से भरपूर मनोरंजन किया। साईं मार्केट में चल रही मां दुर्गा पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम की पहली भजन संध्या का आगाज महामाई की आरती से हुआ। पहली भजन संध्या में कारोबारी विरेंद्र सूद ने परिवार सहित हाजरी लगाकर मां की महिमा का गुणगान किया। समिति के प्रधान मोहित गुरंग ने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ मां की चुनरी और फोटो देख कर सम्मानित किया। वहीं चौंतड़ा में चल रहे दूर्गा पूजा महोत्सव मंे भी श्रद्धालुओं ने शीश नवाजा। सोमवार को समूचे उपमंडल में शरद नवरात्रों को लेकर श्रद्धालुओं में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है।

मां के प्रमुख मंदिरों में दर्शनों के लिए भीड़ सुबह से ही उमड़ रही है। मां चतुर्भुजा, स्यूरी मंदिर, बंडेरी माता व संतान दात्री माता सिमसा में भी दूर दराज के श्रद्धालू परिवार की सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचे।

navrattan

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply