Jogindernagar News: राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम में प्रतिभा दिखायेंगे असेंट स्कूल के पांच खिलाड़ी

हाइलाइट्स

  • मंडी जिला के सुंदरनगर में संपन्न हुई जिला स्तरीय खेलों में गोल्ड मेडल जीता

  • शानदार प्रदर्शन से राज्य स्तरीय खेलों में मिला अधिमान

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)। मंडी जिला की मेजर खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने के साथ चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुये जोगेंद्रनगर असेंट स्कूल के पांच खिलाड़ियों को चयन राज्य स्तरीय खेलों में हुआ है।

बुधवार को स्कूल के प्रबंध निदेशक लक्की ठाकुर ने बताया कि सात अक्टूबर से दस अक्टूबर तक मंडी जिला के सुंदरनगर नगर में संपन्न हुई मेजर खेलकूद वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ी पारशीत गुलेरिया ने गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। बताया कि वास्केट वाल, कबड्डी,वेडविंटन समेत विभिन्न खेलों में जिला भर सेंकड़ों खिलाड़ियों से अपने हुनर का परचम लहराने के बाद राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जगह बनाई है। बताया कि स्कूल के प्रतिभावान खिलाड़ी आर्यन,नमन, ईशान,शिवम ओर सुजल का चयन राज्यस्तरीय बास्केटबॉल टीम में हुआ है।बुधवार को स्कूल पंहुचे सभी चयनित खिलाड़ियों कि इस उपलब्धि पर जश्न मनाया गया।इस दोरान चयनित खिलाड़ियों को हार पहनकर सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply