Jogindendernagar News: ईमानदारी की मिसाल 90 साल की आयु में भी बरकरार: सौम्या सांबशिवन
हाइलाइट्स
-
ड्राइक्लीनिंग का काम करने वाले कांशी राम जोगिंद्रनगर में सम्मानित
-
अब तक कई ग्राहकों के पैसों को लौटा दिया ईमानदारी का परिचय
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर (मंडी)। ईमानदारी की मिसाल 90 साल की आयु में भी बरकरार है। यह बात पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने शहर के ऐसे कारोबारी को सम्मानित करते हुए कही, जिन्होंने ड्राईक्लीन के कार्य में अब तक ग्राहकों की लाखों रूपये की धनराशी को सुरक्षित लौटाई है। एसपी मंडी ने कहा कि ऐसे दुर्लभ ही वाक्य देखने को मिलते हैं, जब कोई कारोबारी अपने ग्राहकों के प्रति इतनी ईमानदारी और निष्ठा से उनकी धनराशी को सुरक्षित घर तक पहुंचाए। बताया कि पुलिस अधिकारी के भी ड्राईक्लीन के दौरान जब कपड़ों में तीस हजार रूपये की धनराशी बजुर्ग कारोबारी को मिली तो उन्होंने स्वयं थाने में पहुंचाकर जो ईमानदारी की मिसाल पेश की है। उससे वह भी आश्चर्यचकित है। सौम्या ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जोगिंद्रनगर के इतिहास व सभ्यता पर भी अपनी बात रखी। जोगिंद्रनगर का नाम धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है। इसकी जानकारी भी उन्होंने स्थानीय लोगों को दी। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने पुलिस थाने में पहुंचकर जहां उनकी कार्यप्रणाली को जांचा वहीं उपमंडल में बीते कुछ दिन पहले घटे विभिन्न गंभीर अपराधिक मामलों की समीक्षा कर थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई के भी आदेश जारी किए साथ ही पुलिस थाने के कार्यों के अलावा आम जनता के साथ शालीनता के साथ पेश आने और उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर भी जरूरी दिशानिर्देश जारी किए। रविवार को पुलिस थाना जोगेंद्रनगर के प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि जोगेंद्रनगर में पहुंची पुलिस अधीक्षक मंडी ने जहां पुलिस के साथ ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले स्थानीय 90 साल की आयु वाले कारोबारी कांशी राम को शॉल टोपी व समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया वहीं पुलिस थाने की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर कुछ आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। जिसकी गहनता से पालना के लिए उपमंडल की सभी पुलिस चोकियों व स्थानीय थाने के अधिकारियों व जवानों को अवगत भी करवा दिया गया है।
जोगिंद्रनगर में ईमानदारी की मिसाल 90 साल की आयु में भी बरकरार है। ऐसा उदाहरण 90 साल की आयु के बजुर्ग ड्राईक्लीन के कारोबारी कांशी राम से देखने को मिला है। पुलिस कर्मी के तीस हजार रूपये की राशी सुरक्षित लौटाने पर उन्हें शॉल टोपी व समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया है।
सौम्या सांबशिवन, पुलिस अधीक्षक मंडी