HEALTHHimachal

Jogindernagar News: बैठक में पीएचसी पीपली की सुविधाओं में विस्तार करने की उठी मांग

हाइलाइट्स
  • जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया ने आवाज की बुलंद
  • सोलन लाइटें और डिजिटल एक्‍सरे पर भी हुआ विमर्श

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपली में जन आरोग्य समिति की बैठक में सुविधाओं के विस्‍तार पर चर्चा हुई। डिजिटल एक्‍सरे, सोलर लाइट और बेहतर चिकित्‍सा उपकरणों को लेकर भी विमर्श हुआ। जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया ने प्रदेश सरकार ओर स्वास्थ्य विभाग से सुविधाओं में विस्तार की मांग करते हुए कहा की  आसपास की अनेकों पंचायतों के लोगों का स्वास्थ्य इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर हैं।

पूर्व भाजपासरकार ने यह सोगात सैकड़ों ग्रामीणों को दी है। इसकी सुविधाओं ओर संसाधनों में अगर विस्तार होता है तो लोगों को इसका अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपली में जन आरोग्य समिति की बैठक में पंचायत के प्रधान इंद्र सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिन्होंने ने मरीजों के हित में अपनी बात रखी। प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पिपली में तैनात डॉ. रेखा यादव ने बताया की मरीजों को दवा उपचार का लाभ मिल रहा है। डिजिटल एक्स-रे का लाभ भी इसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  को मिले इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से बातचीत जारी है। डा रेखा ने स्वास्थ्य केंद्र रूपरेखा व गतिविधियां की भी विस्तार से जानकारी दी।

प्रधान इंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य पिपली में लगभग छः पंचायतों के लोग उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। रोजाना पचास से अधिक ओपीडी स्वास्थ्य केंद्र में दर्ज हो रही है।  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के लिए उपलब्ध विभिन्न तरह के चिकित्सा उपकरणों एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर व्यापक चर्चा हुई  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपली के लिए अपनी निधि से सोलर लाइट  लगवाने  की भी घोषणा की।इस अवसर पर पंचायत प्रधान इन्द्र सिंह ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेहड़ा की प्रधानाचार्या सरिता ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित उपस्थित रहे ।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply