Jogindernagar News: दर्श, सिद्धि और राघव बेस्ट ऐथलीट
- माउंट मौर्या इंटरनेशनल में तीन दिवसीय खेलों का समापन
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंडी)। माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल झलवाण में चल रही तीन दिवसीय इंटर हाउस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को स्कूल के प्रबंध निदेशक मनोज ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। नवमीं कक्षा के दर्श और 11वीं कक्षा की सिद्धी और राघव ने बैस्ट ऐथलीट का पुरस्कार जीता। लड़कियों की रस्साकस्सी में विजेता रहे चिनार हाउस और उपविजेता स्पार्क हाउस के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर ने बताया कि तीन दिवसीय खेलों के दौरान बालीवॉल प्रतियोगिता में चिनार हाउस ने पहला और सिल्वर ऑक ने दूसरा स्थान हासिल किया था। जिन्हें स्कूल के प्रबंध निदेशक ने सम्मानित किया। कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता सिल्वर ऑक की टीम को भी मैडल और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में चिनार हाउस विजेता रहा। स्पार्क हाउस की टीम उपविजेता रही। मंगलवार को स्कूल के खेल मैदान में समापन समारोह की अध्यक्षता के दौरान स्कूल के प्रबंध निदेशक मनोज ठाकुर ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए तीन दिवसीय खेलों का आगाज किया गया था। जिसमें स्कूल के 400 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई।