Himachal

Jogindernagar News: 28 कारोबारियों के विस्थापित करने के फरमान पर गहराया विवाद

 

  • एसडीएम कार्यालय में विरोध दर्ज करवाने को लेकर कारोबारियों की रणनीति पर हुआ विचार

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)। शहर के लगभग 28 कारोबारियों को नोटिस जारी कर विस्थापित करने के फरमान पर विवाद गहरा गया है। एसडीएम कार्यालय में विरोध दर्ज करवाने को लेकर कारोबारियों की रणनीति पर शनिवार को हुए विचार में उग्र धरने प्रदर्शन की भी तैयारी शुरू हो चुकी है। त्योहारी सीजन में अचानक किराए की दुकानों में कारोबार कर रहे कारोबारियों को महज तीस दिन के भीतर अपना साजो सामान समेट कर दुकानें खाली करने का मुख्य कारण दुकानों के असुरक्षित होने का किया गया है। शनिवार को जोगेंद्रनगर सरकाघाट सड़क के दोनों और नगर परिषद जोगेंद्रनगर की एन.ए.सी. मार्केट शॉपकिपर एशोसियेशन के अध्यक्ष गुरूशरण परमार से मिली जानकारी के अनुसार 28 दुकानदारों को उनकी दुकानें अनसेफ बताते हुए एक माह का नोटिस देकर खाली करने के फरमान स्थानीय नगर परिषद की और से किया गया है। इस पर किरायेदार दुकानदारों ने कड़ा संज्ञान लेते हुए एक आपात बैठक कर नगर परिषद के इन आदेशों को एक तरफा करार देते हुए इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 2 नवंबर को नगर परिषद की 28 दुकानों को अनसेफ बताकर कारोबारियों को विस्थापित करने का मसौदा तैयार किया गया है। जिसका विरोध शहरी क्षेत्र के अन्य कारोबारियों ने भी किया है। एनएसी मार्केट शॉपकिपर एशोसियेशन के अध्यक्ष गुरुशरण परमार ने कहा कि पहले कोरोना व ऑनलाइन शोपिंग फिर इस भारी बरसात, बाढ़ ने दुकानदारों के चौपट हुए कारोबार में त्यौहारी सीजन में जब एक उम्मीद घाटा पूरा करने की जगी थी तो तभी एक साथ 28 दुकानें खाली करने का नोटिस आ जाने से सब के होश उड़ गए हैं बताया कि अधिकांश दुकानदारों ने बैंकों से ऋण लेकर दुकानों में सामान बिक्री के लिए रखा है। जिसके भुगतान को लेकर भी बड़ा सवाल पैदा हो चुका है। परमार ने कहा कि सोमवार को कारोबारियों का प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी, परिषद अध्यक्षा व उपमंडलाधिकारी नागरिक से मिलेगा और यह जानने का प्रयास करेगा कि इन दुकानदारों को उजाड़ने के बाद फिर से बसाने बारे क्या योजना नगर परिषद के पास है सभी दुकानदारों ने इन सब चिंताओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया कि जब तक उन्हें पुनः स्थापित करने का पक्का प्रबंध नहीं हो जाता तब तक वह दुकानें खाली नहीं कर पाएंगे। इस बैठक में दुकानदार हरीश बहल, मानित सूद, विशाल बक्शी, रणबीर, हेम सिंह, स्वरूप महंत, अजय सूद, अनूप सूद, ज्ञान चन्द, विशाल शर्मा, कार्तिक शर्मा, भीम सिंह, संतोष ठाकुर, रोशन ठाकुर, रमेश, हरि सिंह, सुशील ठाकुर, सुरेंद्र सूद व रणवीर सिंह आदि भी मौजूद रहे।

 

शहर के कारोबारियों के अस्तित्व की लड़ाई लड़ने को स्थानीय व्यापार मंडल का पूरा सहयोग रहेगा। स्थानीय प्रशासन से समस्या के समाधान पर भी आवाज उठाई जाएगी।

अजय धरवाल, अध्यक्ष व्यापार मंडल जोगिंद्रनगर 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply