EducationHimachal

Jogindernagar News: जिला स्तरीय विज्ञान मेले में असेंट स्कूल के बाल वैज्ञानिक उपविजेता

 

  • साईंस क्विज प्रतियोगिता में असेंट स्कूल के दिव्यांश व आयुषी ने जिला स्तर पर हासिल किया दूसरा स्थान

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)। जिला स्तरीय विज्ञान मेले में जोगेंद्रनगर के ब्रिजमंडी स्थित असेंट पब्लिक स्कूल के बाल वैज्ञानिकों ने शानदार प्रदर्शन कर जिला भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। स्कूल की प्रतिभावान छात्रा आयुषी और छात्र दिव्यांश क्विज प्रतियोगिता में उपविजेता रहे। मंडी जिला के हटगढ़ में संपन्न हुई इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग दस उपमंडलों के बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया था जिसमें जोगेंद्रनगर के असेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिला भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। शनिवार को स्कूल के प्रबंध निदेशक लक्की ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान मेले में भी स्कूल के इन्हीं दो विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने की संभावनाएं भी प्रबल हो गई है। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों की इस उपलब्धी पर अभिभावक व अध्यापकों को बधाई दी और मोमेंटों भेंट कर सम्मानित भी किया।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply