Jogindernagar News: फोरेंसिक व डीएनए रिर्पोट आने के बाद न्यायालय में दायर होगी चार्जशीट
हाइलाइट्स
-
जोगिंद्रनगर में महिला से गैंग रेप और हत्या का मामला
-
राजस्व विभाग के साथ फिर घटना स्थल पहुंची पुलिस
-
मंडी सब जेल में बंद आरोपियों की हुई शिनाख्त
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंडी)। जोगिंद्रनगर में महिला से गैंग रेप के बाद हत्या मामले में पुलिस ने अब राजस्व विभाग के साथ फिर घटनास्थल में पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई है। हत्या मामले में सब जेल मंडी में बंद आरोपियों की शिनाख्त भी मौके के गवाह से करवाकर अपनी जांच आगे बढ़ाई है। शहर से करीब एक किलोमीटर दूर अपरोच रोड़ स्थित रेन शैल्टर में पुलिस की टीम में शामिल राजस्व विभाग ने हत्या की वारदात की जगह का निरीक्षण कर आवश्यक दस्तावेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाए हैं। वीरवार को थाना प्रभारी निर्मल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार करीब सौ लोगों को गवाह बनाकर पुलिस ने हत्या के आरोपियों पर शिकंजा कसा है। बताया कि डीएनए की रिर्पोट अभी इस मामले में आना बाकी है जबकि फोरेंसिक टीम के द्वारा एकत्रित किए गए साक्ष्य भी जल्द पुलिस की रिर्पोट में शामिल होगें। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। फोरेंसिक व डीएनए रिर्पोट आने के बाद जल्द न्यायालय में चार्जशीट भी पेश की जाएगी। बता दें कि मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में महिला से गैंग रेप व हत्या की यह वारदात नौ अक्तूबर को घटित हुई थी। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों समेत कुल पांच लोगों को आरोपित बनाया है। इनमें तीन आरोपित न्यायायिक हिरासत में सब जेल मंडी में बंद हैं। जबकि दो नाबालिगों को हिमाचल के ही एक बाल सुधार गृह में भेजा गया है। मुख्य आरोपितों पर नशे का सेवन कर महिला की हत्या के संगीन आरोप लगे हैं।