Jogindernagar News: सीसीटीवी फुटेज खंगाली, संदिग्धों से पूछताछ
हाइलाइट्स
-
मकड़ैना में लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ करने का मामला
-
चोरी की बड़ी वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस की फोरेंसिक जांच भी शुरू
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंडी)। जिला के जोगिंद्रनगर में लाखों के आभूषण और नकदी मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। डीएसपी पधर संजीव सूद ने शुक्रवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की फोरेंसिक जांच भी की जा रही है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। वहीं, कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की है। बता दें कि शहर के नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र मकड़ैना में जिस घर में करीब पांच लाख के आभूषण और नकदी चोरी हुई है। वहां पर शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में सीन रिक्रिएट कर वारदात को सुलझाने के प्रयास भी किए गए।
दो घंटे तक की बैठक
करीब दो घंटे तक पुलिस कर्मियों से बैठक कर जहां डीएसपी संजीव सूद ने अब तक की तफदीश की जानकारी हासिल ली। वहीं मौके वारदात के नजदीक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। रिहायशी इलाके में मौजूद लोगों से पूछताछ कर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए।
सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली
थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने डीएसपी को बताया कि मंडी पठानकोट हाईवे के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर चोरी की वारदात को सुलझाने के प्रयास जारी है। थाने के अनेकों अधिकारी व कर्मचारी अलग-अलग टीमों में तैनात होकर छापेमारी कर रहे हैं। बताया कि कुछ संदिग्धों से भी पुलिस ने पूछताछ की है।
बेटी की शादी के लिए इकट्ठा किया था सामान
जोगिंद्रनगर शहर के नजदीकी मकड़ैना गांव में चोरी की यह वारदात बीते तीन दिन पहले की है। यहां पर एक साधारण परिवार के घर पर चोर गिरोह ने डाका डाला और करीब पांच लाख के आभूषण और नकदी उड़ा ली गई। शिकायतकर्ता रीता देवी ने बताया कि उन्होंने अपने आजीवन संघर्ष के दौरान गहनों की खरीददारी की थी जिसे बेटी की शादी में इस्तेमाल करना था लेकिन इससे पहले शातिरों ने उनके घर में चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम देकर उन्हें खून के आंसू बहाने को मजबूर कर दिया है। वारदात के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी चोर गिरोह का कोई भी सुराग नहीं मिला है जबकि पुलिस का प्रयास जारी है।
मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में लाखों के आभूषण व नकदी चोरी मामले में डीएसपी स्तर के अधिकारी को भी जिम्मेवारी सौंपी गई है। थाना प्रभारी मामले की स्वयं जांच कर रहे हैं। चोर गिरोह की तलाश में पुलिस की कई टीमें फिल्ड पर तैनात है और जल्द ही यह मामला सुलझा लिया जाएगा।
सौम्या सांबशिवन, पुलिस अधीक्षक मंडी।