Jogindernagar News: कैंसर, थाईराइड व शुगर के मरीजों को 48 से 72 घंटे बाद थमाई जा रही टैस्ट रिर्पोट
हाइलाइट्स
-
समय पर उपचार न मिलने से गंभीर मरीजों की जान पर हर रोज बढ़ रहा है जोखिम
-
सौ बिस्तरों वाले अस्पताल की निजी प्रयोगशाला में बद्तर हुए हालात
-
तीन माह से ठप्प पड़ी ड्रोन सेवाओं से टैस्ट की रिर्पोट बुरी तरह से प्रभावित
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंडी)। जोगिंद्रनगर अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे कैंसर व थाईराइड के मरीजों की टैस्ट की रिर्पोट समय पर न मिलने से गंभीर मरीजों की जान पर हर रोज जोखिम बढ़ रहा है। सरकारी अस्पताल की प्रयोगशाला में महत्वपूर्ण टैस्टों की सुविधा न होने से मरीजों का मर्ज बढ़ चुका है। वहीं निजी प्रयोगशाला में बीते तीन माह से ठप पड़ी ड्रोन सेवाओं से उपरोक्त बिमारियों की टैस्ट की रिर्पोट भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। कैंसर व थाईराइड के मरीजों की रिर्पोट के लिए 48 से 72 घंटे का इंतजार भी करना पड़ रहा है। मंडी जिला में अधिकृत प्रयोगशालाओं में उपरोक्त टैस्टों की रिर्पोट भी समय पर न मिलने के चलते पंजाब राज्य के मोहाली व पुणे स्थित प्रयोगशालाओं में सैंपलों की जांच के बाद भेजी जा रही टैस्ट की रिर्पोट के लिए भी मरीजों को दो या तीन दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। सर्द मौसम में अस्पताल की निजी प्रयोगशाला में हर रोज सौ से अधिक मरीज टैस्ट के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें थाईराइड, बिटामिन बी, डी, एबीएन, सीए और कैंसर की बिमारी के टैस्ट के लिए सैंपल तो समय पर एकत्रित कर लिए जा रहे हैं लेकिन रिर्पोट के लिए 48 से 72 घंटे का भी इंतजार मरीजों को करना पड़ रहा है। इससे पहले अस्पताल की निजी प्रयोगशाला में ड्रोन सेवाओं के दौरान मरीजों के टैस्ट की रिर्पोट महज 24 घंटे में भी उपलब्ध करवाई जा रही थी।
सरकारी अस्पताल की प्रयोगशाला में 12 बजे के बाद नहीं टैस्ट सुविधा
उपमंडलीय अस्पताल की सरकारी प्रयोगशाला में 12 बजे के बाद मरीजों के टैस्ट की सुविधा न होने से गंभीर मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। चिकित्सकों के द्वारा लिखे जा रहे कुछ महत्वपूर्ण टैस्ट अस्पताल से बाहर निजी प्रयोगशालाओं में भी करवाना मजबूरी बन चुका है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अधिकृत निजी क्रस्ना प्रयोगशाला में 110 प्रकार के निःशुल्क टैस्ट का लाभ मरीजों को मिल रहा है। जबकि अन्य टैस्टों के लिए यहां पर भी शुल्क चुकाना पड़ रहा है।
मरीजों के टैस्ट रिर्पोट में विलंब पर क्या बोले अधिकारी
सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में क्रस्ना लैब की प्रभारी सरिता ठाकुर ने बताया कि ड्रोन सेवाओं के ठप हो जाने से कुछ टैस्ट की रिर्पोट में ही विलंब हो रहा है। अन्य टैस्ट की रिर्पोट मरीजों को तत्काल उपलब्ध करवाई जा रही है। नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ रोशन लाल कोंडल ने बताया कि समय पर टैस्ट रिर्पोट न मिलने से कई बार गंभीर मरीजों का उपचार भी प्रभावित हो रहा है।