HEALTHHimachal

Jogindernagar News: ठंड बढ़ते ही सांस के मरीजों की दिक्कतें बढ़ी, महिलाएं और बच्चे भी वायरल फीवर से परेशान

हाइलाइट्स 

  • विशेषज्ञ चिकित्सक बोले ठंड में बजुर्गों और बच्चों का रखें ध्यान, जोगेंद्रनगर अस्पताल में तीन गुणा बढ़ी ओपीडी

  • बीते दो दिनों में अचानक तापमान में आई गिरावट के बाद सांस के मरीजों की दिक्कतें बढ़ी, नवजात भी वायरल फीवर से परेशान

टीएनसी, संवाददाता 


जोगिंद्रनगर(मंडी)। प्रदेश में अचानक ठंड बढ़ते ही बजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट घोषित किया है। मंडी जिला के विभिन्न अस्पतालों में अचानक ओपीडी बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। सरकारी अस्पतालों में दवा, उपचार के बाद ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का आहवान विशेषज्ञ चिकित्सक कर रहे हैं। बुधवार को मंडी जिला के जोगेंद्रनगर, लडभड़ोल व चौंतड़ा स्थित अस्पतालों में ठंड से मौसमी बिमारियों की चपेट में आए मरीजों को आवश्यक सावधानियां बरतने की भी हिदायत चिकित्सकों के द्वारा दी गई है। छोटे बच्चों में सर्दी खांसी व निमोनिया के अधिक लक्षण मिलने के बाद जोगेंद्रनगर अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ रोशन लाल कोंडल ने कहा कि ठंड के चलते बिमारियां बढ़ रही है। ऐसे में छोटे बच्चों को दवा उपचार के साथ खान पान में भी सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। बताया कि बुधवार को उनकी ओपीडी में सौ से अधिक मरीजों को उपचार दिलाया गया। जबकि अस्पताल में मरीजों का यह आंकड़ा चार सौ तक पहुंच चुका है। सामुदायिक अस्पताल चौंतड़ा में मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दे रहे डॉ विनय ने बताया कि बुधवार को उपचार के लिए पहुंचे करीब 120 मरीजों में 70 प्रतिशत मरीज सर्दी, खांसी, गले में खरास और वायरल फीवर के पाए गए। सिविल अस्पताल लडभड़ोल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोलवां, मकरीड़ी और लांगणा में भी ठंड की चपेट में आने से बिमार पड़े करीब सौ मरीजों को उपचार दिलाया गया। खंड चिकित्साधिकारी डॉ ए के सिंह ने बताया कि बच्चों और बजुर्गों का ठंड से ध्यान रखने के लिए तीमारदारों को हिदायत दी जा रही है। स्वास्थ्य केंद्रों में दवा व उपचार के भी पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं।

मंडी जिला में ठंड के चलते अधिक बिमार पड़ रहे बजुर्गों व बच्चों को सरकारी अस्पतालों में जल्द उपचार के अलावा उनका अधिक ध्यान रखने का भी आहवान स्वास्थ्य विभाग की और से किया जा रहा है। तापमान में गिरावट आने से सरकारी अस्पतालों में मरीजों की ओपीडी बढ़ी है लेकिन उपचार से संबंधित हर पुख्ता प्रबंध कर रखे हैं।

डॉ नरेंद्र भारद्वाज, मुख्य चिकित्साधिकारी जिला मंडी

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply