Jogindernagar News: गढ़गांव स्कूल का अनुज व देवेंद्र राज्य स्तर पर दिखाएगा दमखम
हाइलाइट्स
-
26 से 30 अक्टूबर तक हमीरपुर के सुजानपुर टिहरा में प्रतियोगिता
-
एक ने कबड्डी दूसरे ने खो-खो खेल में किया बेहतरीन प्रदर्शन
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंडी)। शिक्षा खंड द्रंग-2 की अति दुर्गम राजकीय प्राथमिक पाठशाला गढग़ांव के दो होनहार विद्यार्थी अनुज व देवेंद्र राज प्राथमिक स्कूलों की अंडर-12 छात्र वर्ग की 26 से 30 अक्टूबर तक हमीरपुर के सुजानपुर टिहरा में होने जा रही राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे। हाल ही में बल्ह के टावां में आयोजित लड़कों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियागिता में शिक्षा खंड द्रंग की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने पर दोनों होनहार खिलाडिय़ों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
गढग़ांव स्कूल का चौथी कक्षा में अध्यनरत अनुज ने कबड्डी जबकि देवेंद्र राज ने खो-खो खेल में अपने प्रदर्शन के दम पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मंडी जिला की टीम में अपना स्थान बनाया है। बता दें कि बहुत वर्षों बाद गढग़ांव स्कूल के छात्रों ने स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। दोनों छात्रों का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयन होने पर गढग़ांव में खुशी का माहौल है।
वहीं, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गढग़ांव की स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान सुनील कुमार सहित दोनों छात्रों के अभिभावकों व लोगों ने दोनों छात्रों के चयन पर शिक्षक प्यार चंद सकलानी का आभार जताया है और उम्मीद जताई है कि उनके कुशल मार्गदर्शन से भविष्य में भी पाठशाला के छात्र व छात्राएं स्कूल व गांव का नाम रोशन करेंगे। उधर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्रंग-2 के प्रधान भीम सिंह ठाकुर ने गढग़ांव स्कूल के दो छात्रों का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयन होने पर बधाई दी है।