DevelopmentHimachal

Jogindernagar News: 32 हजार किसानों को मिलेगा लाभ, धान के बीज की बंपर पैदावार

हाइलाइट्स

  • अकेले जोगिंद्रनगर में 4.14 हैक्टेयर भूमि उगाया बीज

  • जिले के अन्य फार्मों में भी बीज की फसल तैयार

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)। मंडी जिला के जोगिंद्रनगर कृषि विभाग के फार्मों में धान के बीज की बंपर पैदावार होने से दं्रग व चौंतड़ा के हजारों किसानों को सस्ते दामों में बीज मिलने की उम्मीद जगी है। करीब 32 हजार किसानों को इस बीज का लाभ मिलेगा। इसमें चौंतड़ा ब्लॉक के 21 हजार और दं्रग ब्लॉक के करीब 12 हजार किसान शामिल हैं। दोनों ब्लॉकों के किसानों को करीब दो सौ क्विंटल बीज की आपूर्ति के लिए इस बार बाहरी राज्य पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। 4.14 हैक्टेयर भूमि पर रिकॉर्ड सौ क्विंटल बीज तैयार हुआ है। वहीं मंडी जिला के अन्य बीज गुणन परिक्षेत्रों में भी बीज की बंपर पैदावार हुई है। इससे आने वाले समय में धान की अच्छी फसल के लिए बीज की किल्ल्त नहीं रहेगी। मंगलवार को कृषि विभाग के विशेषज्ञों की टीम में शामिल कृषि विषयवाद पूर्ण चंद से मिली जानकारी के अनुसार बीज गुणन परिक्षेत्र में धान की बीजाई के दौरान समय पर हुई बारिश और अच्छे मानसून के चलते बीज की पैदावार पिछले साल की तुलना में करीब 20 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। बताया कि जुलाई माह के पहले सप्ताह में रोपाई का काम शुरू हुआ था। अक्तूबर नवंबर माह में बंपर पैदावार हुई है और इन दिनों मंडी जिला के अधिकांश कृषि बीज गुणन परिक्षेत्र में शत प्रतिशत कटाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब धान का बीज की अपग्रेडिंग के लिए भंगरोटू स्थित कृषि विभाग के केंद्रीय भंडारण में भेजा जाएगा। जहां से पंजीकृत किसानों को बीज की आपूर्ति होगी। बताया कि उन्नत किस्म के बीजों के लिए कृषि विभाग ने जो मेहनत की थी उसके सार्थक परिणाम आए हैं।

कृषि विभाग के फार्मों में धान के बीज की बंपर पैदावार का लाभ द्रंग व चौंतड़ा ब्लॉक के हजारों किसानों को मिलेगा। आगामी फसल के लिए बीज की किल्लत भी नहीं होगी। उन्नत किस्म के बीज किसानों को कृषि विभाग के बीज भंडारणों में मिलेगें।

गवहणू राम, कृषि विकास अधिकारी जोगि‍ंद्रनगर

 

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply