Jogindernagar News: दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल के 2 बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे दमखम
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंडी)। शहर के दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोगिंद्रनगर के 2 बच्चे राज्य स्तर की दो अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाएंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य ओ.पी. ठाकुर ने बताया कि चौथी कक्षा के छात्र कार्तिकेन ठाकुर ने टावां (बल्ह) स्कूल में अंडर 12 जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में मेडल व प्रमाण पत्र के साथ प्रथम स्थान झटक कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान बनाया। अब कार्तिकेन ठाकुर इसी माह सुजानपुर में होने वाली राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में भाग लेगा। वहीं स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र प्रतीक ने जिला स्तरीय मेजर गेम्स में सुंदरनगर में भाग लिया और अपना उम्दा प्रदर्शन करते हुए फुटबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान बनाया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 20 अक्तूबर तक चम्बा में किया जा रहा है। स्कूल के चैयरमैन ओम मरवाह, जनरल सेक्रेटरी विजय जमवाल, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य शिवानी सूद, उप प्रधानाचार्य लता राणा, पी.टी.ए प्रधान भास्कर गुप्ता, समस्त स्कूल प्रबंधन समिति ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए दोनों बच्चों के अभिभावकों, स्कूल के डी.पी विशाल शर्मा व पीईटी टोडर को बधाई देते हुए दोनों छात्रों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।