EducationHEALTHHimachal

Jogindernagar News: जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का जोगिंद्रनगर में होगा महासंग्राम, एक हजार खिलाड़ी दिखाएगें दमखम

हाइलाइट्स

  • अंडर 19 बाल व कन्या खेलों की मेजबानी करेगा जोगिंद्रनगर
  • आदर्श कन्या व बाल पाठशला में होंगे प्रतियोगिताएं
  • 27 सितंबर से चार अक्तूबर तक चलेगी मेजर व माइनर खेलें

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का महासंग्राम जोगिंद्रनगर में होगा। जहां पर मंडी जिला के सभी शिक्षा खंडों के लगभग एक हजार प्रतिभागी खिलाड़ी दमखम दिखाएगें। राजकीय बाल पाठशाला के प्रांगण में 27 से 30 सितंबर तक अंडर 19 पुरूष वर्ग की खेलों का आयोजन होगा। दो अक्तूबर से चार अक्तूबर तक आदर्श कन्या पाठशाला में भी अंडर 19 कन्या वर्ग की खेलों में जिला भर के खिलाड़ी दमखम दिखाएगें। वीरवार को आदर्श कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर के प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही स्कूलों में एक हजार से अधिक खिलाड़ी दमखम दिखाएगें। इसकी तमाम तैयारियों को मूर्त रूप दिलाने के लिए अध्यापकों व खेल प्रशिक्षकों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। खेल शिक्षक उमेश कुमार ने बताया कि मेजर खेलों में फुटबॉल, हॉकी, व बास्केट बॉल के अलावा बॉक्सिंग, रैसलिंग खेलें शामिल रहेगी। सामान्य खेलों में बॉलीवॉल, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज और योगा शामिल रहेगा। बताया कि दोनों स्कूलों में उपरोक्त खेलों के लिए खेल मैदानों को चिन्हित कर उनमें सुधार का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

 

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply