हाइलाइट्स
-
रविवार को राज्य स्तरीय जोगेंद्रनगर देवता मेले में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ से कारोबारियों में खुशी
-
मुख्य बाजार भी ग्राहकों के लिए रहा खुला, खूब हुआ स्थानीय लोगों का कारोबार
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी)। मंडी के जोगंेद्रनगर में चल रहे राज्य स्तरीय लघु शिवरात्री देवता मेले में रविवार को अचानक उमड़ी ग्राहकों की भीड़ से कारोबारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सुपर संडे में चंद घटों में ही करीब एक करोड़ का कारोबार हो गया। रविवार सुबह 11 बजे से शुरू हुई ग्राहकों की भीड़ देर रात तक उमड़ी रही। मेला स्थल और आसपास सटी दुकानों में ग्राहकों ने जमकर खरीददारी की। मीना बाजार में महिलाओं ने खूब धन लुटाया। खान पान की दुकानों मंे भी स्थानीय लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
एक अनुमान के अनुसार मेला स्थल में ही करीब दो सौ से अधिक दुकानों में करीब 55 लाख का कारोबार रविवार को हो गया। इसके अलावा पुलिस थाना चौक से विश्राम गृह, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण कार्यालय और मिनी सचिवालय, कॉलेज मार्ग में लगी करीब डेढ सौ दुकानों में भी रविवार को बाजार गुलजार रहे। वहीं झूलों की बात करें तो यहां पर आठ अलग-अलग प्रकार के झूलों में भी करीब एक लाख रूपये की बिक्री हुई है। मेला स्थल में लगे वाटरप्रूफ डोम के अंदर 70 दुकानों में भी तीस लाख से अधिक का कारोबार हुआ। सुपर संडे में शहर के मुख्य बाजार भी ग्राहकों से गुलजार रहे। मनियारी, खिलौनों, कपड़े के अलावा किताबों की दुकानों में भी हजारों का कारोबार हुआ है।
पहले ग्राहकों को दाम कम करने में अड़े थे कारोबारी अब औने पौने दामों में बिक रहा है सामान
मेला समाप्त होने के कुछ दिन शेष बचे होने पर कारोबारी अब रियायत भी ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है पहले दाम कम करने को अड़े कारोबारियों ने अब 50 से 60 प्रतिशत की छूट भी निर्धारित कर दी है। मेले में मेरठ से आए कारोबारी के पास खादी कुर्तों की खरीददारी को लेकर भी ग्राहकों का खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। महज पांच सौ रूपये में कुर्ता व पजामा ग्राहकों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। घर की साज सजावट के लिए सामान भी अब औने पौने दामों में कारोबारी बेच रहे हैं। हैंडलूम का सामान जिनमें चादरें, रजाईयां भी शामिल है इनकी खरीददारी को लेकर भी ग्राहकों की खूब दिलचस्पी देखने को मिल रही है। जबकि गर्मी के मौसम में धूप से बचने के लिए पर्दे भी हाथों हाथ बिक रहे हैं। रविवार को मेले में खरीददारी करने पहुंचे विष्णु शर्मा, सविता देवी, मोनिका वर्मा, मृदुल ने बताया कि रविवार को उन्होंने मेले की जिस दुकान में भी खरीददारी की वहां पर उन्हें रियायत भी मिली। बताया कि पहले कारोबारी दाम करने में अड़े हुए थे। अब औने पौने दामों में भी सामान बेच रहे हैं।