HimachalNationalReligion

भगवां रंग में रंगा जोगेंद्रनगर शहर, नौजवान से लेकर बुजुर्ग बोले मेरे घर आएगें श्रीराम

 

  • अयोध्या में राम मंदिर के धार्मिक अनुष्ठान शुरू होते ही उपमंडल के धार्मिक स्थलों में और बढ़ा रामभक्तों का उत्साह

राजेश शर्मा


जोगेंद्रनगर(मंडी)। अयोध्या में राम मंदिर के धार्मिक अनुष्ठान शुरू होते ही उपमंडल जोगेंद्रनगर के धार्मिक स्थलों में राम भक्तों का उत्साह थमने का नाम नहीं ले रहा है। जोगेंद्रनगर शहर भगवां रंग में रंग गया है। इंटरनैट मिडिया में भी प्रभु श्रीराम के गुणगान को लेकर नौजवान, बच्चों यहां तक कि बजुर्गों में भी अलग उमंग देखने को मिल रही है। हर राम भक्त के मुंह में प्रभु श्रीराम का गुणगान सिर चढ़ कर बोल रहा है। हर घर में श्रीराम आएगें ऐसी उमंग के साथ रामभक्तों में उत्साह देखते ही बन रहा है। शुक्रवार को जोगेंद्रनगर शहर के हर चोराहे, मुख्य बाजार में रामभक्तों ने प्रभु श्रीराम की तस्वीर के भगवां झंडे लहराकर शहर की सुंदरता को भी चार चांद लगा दिए। कार सेवक जोगिंद्र पाल शर्मा की अगुवाई में रामभक्तों को भगवां रंग के पटके पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्रीराम के जयघोष से धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम को भी गति प्रदान की गई। एक अुनमान के अनुसार अकेले जोगेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में ही 50 हजार से अधिक रामभक्त अयोध्या में धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम को लेकर अपनी सहभागिता दर्ज करवा रहे हैं। इनमें विश्व हिंदू परिषद के भी सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला हुआ है।

गुरूद्वारा परिसर में भी प्रज्वलित होगें दीप-जगजीत सिंह


अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के बाद प्राण प्रतिष्ठा के विभिन्न कार्यक्रमों से उत्साहित श्री गुरूद्वारा सिंह सभा के सचिव जगजीत सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को गुरूद्वारा परिसर में भी दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाई जाएगी। इसकी तैयारियां सिक्ख समुदाय के द्वारा शुरू कर दी गई है। सरकार द्वारा अधिकृत प्राचीन मंदिर मच्छिदं्रनाथ, बाबा बालकरूपी को भी रंग बिरंगी बिजली की लड़ियों से सजाया जाएगा। भजन कीर्तन के साथ प्रसाद भी घर-घर वितरित होगा। शहर में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता की आकर्षक झांकियां श्रीराम कलामंच के कलाकारों के द्वारा निकाली जाएगी। शुक्रवार को श्रीराम कलामंच के प्रधान पंकज ठाकुर ने बताया कि 22 जनवरी देर शाम चार बजे शहर में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता की आकर्षक झाकियों के लिए सुंदर रथ को तैयार कर लिया गया है। धूमधाम से बाजार में झाकियां निकाली जाएगी।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply