इजरायल-हमास जंग: भारत अपने स्टूडेंट्स निकालेगा, तेल अवीव के लिए सभी उड़ानें की रद्द, युद्ध तेज
हाइलाइट्स
-
इजरायल चुन चुनकर अातंकियों को कर रहा ढ़ेर
-
हमास के हमले में छहसौ से अधिक इजराइलियों मरे
टीएनसी/एजेंसी
नई दिल्ली/तेलअवीव । इजरायल-हमास जंग दो दिन से जारी है। हमास के हमले में छह सौ से अधिक इजारयली मारे जा चुके हैं। वहीं, इजरायल भी फिलस्तीन के आतंकियों को चुन चुन कर मार रहा है। जंग के माहौल में चारों ओर हाहाकार मचा है। उधर, संघर्ष के बीच एयर इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है। खतरे को देखते हुए घरेलू विमानन कंपनी एअर इंडिया ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव की अपनी उड़ानों को 14 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दिया है। भारत स्टूडेंटस और नागरिकों को सुरक्षित निकालने की तैयारियों में जुट गया है।
बता दें कि शनिवार को जब इस्राइल के लोग सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे उठे तो समूचे इस्राइल में खौफ का मंजर था। दरअसल, इस्राइल के दक्षिणी हिस्से में हमास ने 20 मिनट के भीतर 5000 से ज्यादा रॉकेट दाग कर न सिर्फ दहशत का माहौल पैदा किया था, बल्कि उसके बाद इस्राइल के अलग-अलग शहरों में घुसकर कत्लेआम मचाना शुरू कर दिया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ-साफ कहा कि यह युद्ध की शुरुआत है। इस युद्ध में अब तक सैंकड़ों लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें आम नागरिक भी शामिल हैं।
क्लिक करके देखिए इजराइल सेना किस तरह बना रहे अंताकियों को निशाना वीडियो-1
गाजा के अंदर 400 से अधिक आतंकवादियों की मौत, इजरायल रक्षा बलों ने की पुष्टि
इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि गाजा के अंदर 400 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं और दर्जनों को बंदी बना लिया गया है। रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में, आईडीएफ के शीर्ष प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि कई घिरे शहरों में हमास के आतंकवादियों की तलाश जारी है।
क्लिक करके देखिए इजराइल सेना किस तरह बना रहे अंताकियों को निशाना वीडियो-2
हमास हमले में 30 अधिकारी की मौत, इजरायल पुलिस ने की पुष्टि
इजरायली समाचार एजेंसी ताजपिट प्रेस सर्विस के अनुसार, आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए घातक आतंकी हमलों के बाद इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा सीमा क्षेत्र पर हमास के ठिकानों पर बमबारी की। इजरायली पुलिस ने रविवार को पुष्टि की कि सीमा पुलिस सहित उसके 30 अधिकारी मारे गए हैं।
हमास का हमला: इसराइल में रह रहे भारतीय किस हाल में हैं और क्या कह रहे हैं
इजरायल में नेपाल के 12 छात्र लापताः नेपाली विदेश मंत्री एनपी सऊद
नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने कहा कि इजरायल के दक्षिणी हिस्से में पढ़ रहे 12 नेपाली छात्र लापता हैं। विदेश मंत्री सऊद ने बताया कि नेपाली छात्रों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। उनके हताहत होने की आशंका है।