DevelopmentEducationNational

ChatGPT: भारतीय मूल की मीरा बनी Open AI की अंतरिम सीईओ, सैम ऑल्टमैन बर्खास्‍त

 

हाइलाइट्स

  • सह-संस्थापक और सीईओ थे सैम

  • कंपनी ने कहा‍ आल्‍टमैन पर भरोसा नहीं

  • एक नए और बेहतर नेतृत्व की जरूरत

टीएनसी, एजेंसी


सैन फ्रांसिस्को। चैट जीपीटी की निर्माता कंपनी ओपन एआई की नई अंतरित सीईओ भारतीय मूल की महिला मीरा मूर्ति होंगी। बोर्ड ने अपने सह-संस्थापक और सीईओ सैम ऑल्टमैन की काबलियत पर सवाल उठाते हुए उन्‍हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी के बोर्ड को अब ऑल्टमैन के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है।
कंपनी ने भारतीय मूल की मीरा मूर्ति को तत्काल प्रभाव से अंतरिम सीईओ की भूमिका में नियुक्त कर दिया है।

ओपनएआई के साथ मैंने जितना भी समय बिताया है, वो काफी शानदार रहा। उन्होंने कहा कि यह समय खासकर मेरे लिए और कुछ हद तक दुनिया के लिए भी परिवर्तनकारी रहा।
सैम आल्‍टमैन एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर

 

कंपनी ने कहा कि उसे अब उनकी काबिलियत पर भरोसा नहीं रहा है। रिव्यू मीटिंग के बाद फैसला लिया है कि जैसे-जैसे कंपनी आगे बढ़ रही है, उसे एक नए और बेहतर नेतृत्व की जरूरत है। रिव्यू के बाद पाया गया कि ऑल्टमैन कंपनी के बोर्ड से कई बातें छिपा रहे थे, जो कंपनी की ग्रोथ में बाधा बन रही थी।
ओपन एआई कंपनी

⇒कौन हैं 34 साल की मीरा


  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 34 साल की मीरा के पेरेंट्स भारतीय मूल के थे। मीरा अल्बानिया में पैदा हुई थीं और कनाडा में पली-बढ़ीं।

  • मीरा मैकेनिकल इंजीनियर हैं। उन्होंने डार्टमाउथ कॉलेज में ग्रेजुएशन के दौरान हाइब्रिड रेसकार बनाई थी। स्कूल में रहते हुए, उन्होंने गोल्डमैन सैच में इंटर्नशिप की थी।

  • टेस्ला में मीरा ने सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में तीन साल बिताए। यहीं से उन्होंने AI फील्ड में जाने का फैसला किया। टेस्ला में रहते हुए उन्होंने मॉडल एक्स कार को बनाने में अहम रोल निभाया।

  • ओपन एआई ने उन्हें एप्लाइड एआई एंड पार्टनरशिप्स की वाइस प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त किया था। उस समय, कंपनी एक नॉन-प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइजेशन थी। बाद में इसने खुद को प्रॉफिट कंपनी के रूप में रीस्ट्रक्चर किया ताकि फंड जुटा सके और एआई प्रोडक्ट बना सके।

  • मीरा मुराती ने चैटजीपीटी और डेलई जैसे क्रांतिकारी उत्पादों के विकास में पर्दे के पीछे काम किया है। पिछले साल उन्हें चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर यानी सीटीओ बनाया गया था। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि इंजीनियर तय समय पर चैटजीपीटी के वर्जन डेवलप करें।

नवंबर 2022 में दुनिया के सामने आया था चैट जीपीटी


नवंबर 2022 में चैटजीपीटी दुनिया के सामने आया।इस एआई टूल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। म्यूजिक और पोएट्री लिखने से लेकर निबंध लिखने तक, यह बहुत सारे काम कर सकता है। यह एक कन्वर्सेशनल एआई है। एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जो आपको इंसानों की तरह जवाब देता है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply