Indian Nasal Covid Vaccine: कोरोना की नेजल वैक्सीन के तीन बैच को केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला कसौली की हरी झंडी
हाइलाइट्स
- भारत बॉयोटेक की इंट्रानेजल वैक्सीन इनकोवैक
- पास तीन बैच में करीब 7500 डोज, कुल छह बैच
- सरकार ने 23 दिसंबर को दी थी वैक्सीन को मंजूरी
- पहले प्राइवेट अस्पतालों में 800 में मिलेगी वैक्सीन
टीएनसी, संवाददाता
कसौली, हिमाचल। कोरोना की नेजल वैक्सीन के तीन बैच को केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला कसौली ने पास कर दिया है। भारत बॉयोटेक की इंट्रानेजल वैक्सीन इनकोवै के तीनों बैच में करीब 7500 डोज हैं। 15 हजार के छह बैच टेस्टिंग के लिए सीडीएल लैब कसौलर पहुंचे थे, जिनमें से तीन को पास किया गया है। बता दें कि किसी भी वैक्सीन की क्वालिटी और कंट्रोल टेस्ट भारतीय बाजार में उतारने से पहले सीडीएल लैब में टेस्ट की जाती है, कसौली भारत की चुनिंदा केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला में से एक है। इस वैकसीरन को भारत सरकार ने 23 दिसंबर मंजूरी दे चुकी है। सबसे पहले नेजल वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों में 800 रुपए में उपलब्ध करवाया जाएगा। वैक्सीन के लिए कोविन पोर्टल से ही बुकिंग होगी। इसे भारत के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है।
नेजल वैक्सीन सामान्य स्प्रे की तरह ले सकेंगे
फिलहाल हमें मांसपेशियों में इंजेक्शन के जरिए वैक्सीन लगाई जा रही है। इस वैक्सीन को इंट्रामस्कुलर वैक्सीन कहते हैं।नेजल वैक्सीन वो होती है जिसे नाक के जरिए दिया जाता है। क्योंकि ये नाक के जरिए दी जाती है इसलिए इसे इंट्रानेजल वैक्सीन कहा जाता है।यानी इसे इंजेक्शन से देने की जरूरत नहीं है और न ही ओरल वैक्सीन की तरह ये पिलाई जाती है।